Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeयातायात नियमों की जागरूकता को एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली

यातायात नियमों की जागरूकता को एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चल रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में आज 83 यूपी बटालियन के एनसीसी कैडेटों ने जागरूकता रैली निकाल आमजन को यातायात के नियमों की जानकारी दी और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
आज कमान अधिकारी कर्नल सीएस कपकोटी के निर्देशन में प्रदेश सरकार के 18 से 24 अप्रैल 2022 तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत की जा रही जागरूकता गतिविधियों में एसएएम इंटर कॉलेज में 83 यूपी बटालियन एनसीसी की एसएएम इंटर कॉलेज व एसबीबीए इंटर कॉलेज के संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम में कैप्टन राजेश कुमार यादव और प्रथम अधिकारी ब्रिजेश पुंडीर के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली आयोजित की गई। रैली से पूर्व कैडेट्स के बीच एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा के प्रति विभिन्न जागरूकता के स्लोगन पोस्टर बनाएं। रैली को रवाना करने से पूर्व विद्यालय के एसोसिएट एनसीसी अधिकारी ब्रिजेश पुंडीर ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए लोगों में यातायात नियमों की जानकारी प्रचारित व प्रसारित करने के लिए कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट सदैव नियमों में रहता है और दूसरों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करता है। इसी श्रंखला में सड़क पर चलते हुए वाहन चालकों को रोक-रोक कर प्रेरित किया कि बिना हेलमेट बाइक व गाड़ी बिना सीट बेल्ट बांधे न चलाएं। इस अवसर पर सुबेदार कर्मबीर सिंह, हवलदार विजय थापा, विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती बबीता, नवीन गुलाटी, डाक्टर सादा राम, रामवीर सिंह, सुधीर शर्मा, अंजू गालिहान, नेहा सैनी, दिलीप कुमार त्रिपाठी, नरेंद्र कुमार, जय किशन कुमार, राजेश कुमार, सुनील सिंह, संजय शर्मा, अनिल शर्मा, सुनील अरोड़ा, अभिषेक, गुरविंदर सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के कैडेट्स मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular