एनसीसी कैडेट्स ने दी पुलवामा शहीदों को भावांजलि

0
37
गोरखपुर । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की एनसीसी 102 यूपी बटालियन के कैडेट्स ने शुक्रवार को भावांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर पुलवामा के वीर शहीदों को नमन किया। कैडेट्स ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और दीप जलाकर उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया।
इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. डीएस अजीथा ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा क्षेत्र में आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गए थे। आज का दिन वीर योद्धाओं के शौर्य को नमन करने का है। शहीदों के परिवारों के साथ हम सभी की भावनाएं उन्हें जीवन का संबल देती रहेंगी। एसोसिएट एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट.डॉ संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पुलवामा के वीर जवान सैन्य सेवा के स्वर्ण पन्नो पर सदैव अंकित हो गए। उनका सैन्य जीवन , सेवा कर्तव्य निष्ठा समर्पण युवाओं के लिए सदैव प्रेरणा दायक है। भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया,  जिसे बालाकोट एयर स्ट्राइक के नाम से जाना जाता है। इसने यह साबित कर दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कठोरता से खड़ा है।
भावांजलि कार्यक्रम में कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ.विमल कुमार दुबे, पैरामेडिकल विभाग के प्राचार्य डॉ रोहित श्रीवास्तव, आयुर्वेद कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ शांति भूषण हंदूर, कुंवर अभिनव सिंह राठौर, डॉ कुलदीप सिंह, शुभम मौर्या, शसाध्वी नंदन पांडेय, डॉ अभिषेक कुमार सिंह समेत कई शिक्षक, एनसीसी कैडेट्स और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here