ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती के एनसीसी कैडेटों ने मैराथन में भाग लिया

0
1076

लखनऊ।  ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती के एन सी सी कैडेटों ने विजय दिवस के अवसर पर फिटिस्तान और गेल द्वारा आयोजित मैराथन में भाग लिया। इस मैराथन में 5/10/15/21 किमी श्रेणी की दौड़ शामिल थी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के 9 कैडेट्स ने 5 किमी मैराथन में भाग लिया। उन्हें भागीदारी के प्रमाण पत्र प्राप्त हुए। दौड़ का आयोजन मुख्य रूप से 1971 में भारत की सीमाओं को बचाने और बांग्लादेश को मुक्त कराने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध के दौरान हमारे सैनिकों द्वारा हासिल की गई जीत का सम्मान करने के लिए किया गया था। विभिन्न संस्थानों के कैडेटों और छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर विश्विद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर एन बी सिंह हर्ष व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की I कार्यक्रम में भाषा विश्विद्यालय की तरफ से लेफ्टिनेंट डॉ बुशरा एलवेरा उपस्थित रहीं I

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here