नवाज शरीफ ने इमरान खान पर साधा निशाना

0
423

खैबर पख्तूनख्वा। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के प्रमुख और पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के हालत को लेकर बड़ा बयान दिया है। नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान को पटरी पर लाना आसान काम नहीं होगा।

एक रैली को संबोधित करते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया में पिछड़ गया है और देश का पुनर्निर्माण करना होगा। शरीफ ने कहा कि उनकी सरकार ने न केवल पाकिस्तानी रुपये के मुकाबले डॉलर को 104 तक सीमित किया था, बल्कि देश से लोड शेडिंग को भी समाप्त कर दिया था।

नवाज ने इमरान खान और अन्य दलों पर भी हमला बोला। उन्होंने अफसोस जताया कि खैबर पख्तूनख्वा की जनता ने झूठे लोगों को वोट दिया। नवाज ने मौलाना फजलुर रहमान पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि फजलुर रहमान ने खैबर पख्तूनख्वा में गठबंधन सरकार बनाने के लिए उनसे संपर्क किया था।

नवाज शरीफ ने इमरान खान की पार्टी से सवाल पूछा कि इन्होंने यहां की जनता के लिए अपने 10 साल के शासन के दौरान क्या किया। इमरान की पार्टी ने इस प्रांत को बर्बाद कर दिया है।

पूर्व पीएम ने दावा किया कि अगर उनकी पार्टी देश की सत्ता में लौटेगी तो वह युवाओं को रोजगार मुहैया कराएंगे। साथ ही मनसेहरा को अपना हवाई अड्डा मिलेगा। साथ ही यहां विश्वविद्यालय और कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। बता दें कि पाकिस्तान में आम चुनाव 8 फरवरी को होने हैं। पाकिस्तान के चुनाव आयोग द्वारा चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here