नवरात्रि सनातन धर्म की सिरमौर

0
84

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। माँ पीताम्बरा कालोनी चांदमारी में सजायी गयी माँ भगवती की भव्य प्रतिमा पाण्डाल में आठवें दिवस भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची रही। यहां सुबह व सायंकालीन होने वाली आरती में धर्मावलम्बियों का हुजूम उमड़ पड़ता। नगर में सजाये गये देवी पाण्डालों में पीताम्बरा कालोनी में सजायी गयी प्रतिमा श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इस कालोनी में प्रतिदिन प्रसादी भण्डारे में वृहद स्तर पर भोग लगाया जा रहा है। मां भगवती की आरती में प्रतिदिन हजार से अधिक लोग प्रतिदिन पहुंच रहे हैं।
मां भगवती के दरबार में पहुंचे कुं.चन्द्रभूषण सिंह बुन्देला गुडडू राजा, महेन्द्र अग्निहोत्री, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, पत्रकार राकेश शुक्ला, सेतू यादव समेत अनेकों श्रद्धालुओं ने मां भगवती की आरती उतारी। तदोपरान्त प्रसादी ग्रहण की। बताते चलें कि नव दुर्गा महोत्सव समिति के सदस्यों ने मां भगवती के दरबार में नवरात्रि के सभी दिवसों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया। इसके तहत नवरात्रि के पांचवें दिवस से वृहद आयोजनों की शुरूआत की गयी। जिसमें पांचवें दिवस वृन्दावन से आये कलाकारों द्वारा भव्य रासलीला का आयोजन किया गया। इस रासलीला को देखकर श्रोता भी भक्तिरस में सरावोर नजर आये। तो वहीं कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला के कई स्वरूपों के दर्शन कराये गये। छठवें दिवस मां भगवती के पाण्डाल में गरबा का आयोजन किया गया, जिसमें कालोनी समेत नगर से आये संभ्रान्त परिवारों ने बढ़चढ़कर भाग लिया और गरबा का नृत्य किया। सातवें दिवस भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इस भजन संध्या में स्थानीय व बाहर से आये कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों का गायन किया। भजनों को सुनकर श्रोतागण भक्तिरस में सराबोर होकर नृत्य करते नजर आये। आठवें दिवस मां भगवती के दरबार में बच्चों द्वारा विभिन्न हिन्दी भजनों व गानों पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गयीं। इस दौरान श्रीनवदुर्गा महोत्सव समिति के सदस्यों के साथ अनिल नायक, प्रमोद गुप्ता, अवधेश नायक, भगवानदास शर्मा, बसन्त कुमार शर्मा, नीरज चतुर्वेदी, अजय नायक, रासबिहारी तिवारी, राजीव तिवारी टिंकू, अरविन्द सिंह गौर, सुनील पुरोहित, धर्मेंद्र पुरोहित, जमुना प्रसाद बाजपेयी, बृजेश तिवारी, धर्मेंद्र गोस्वामी बॉबी, प्रमोद सोनी, पवन परमार, उदय राजा, सुमित लिटौरिया, नीलू महाराज, अर्पित शर्मा, राघवेन्द्र यादव, किशन यादव, भरत पटेल, जयराम पटेल, प्रभात नरवरिया समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे। अंत में सभी का आभार उपेन्द्र राजा, अनिल समेले व उदय राजा ने व्यक्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here