अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। एलपीजीसीएल परिसर में नवरात्रि एवं विजया दशमी पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर कम्पनी के अधिकारियों ने रामलीला का उत्कृष्ट मंचन किया। समारोह में गरबा नृत्य कार्यक्रम ने जमकर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का समापन असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक रावण दहन के साथ हुआ। ललितपुर पॉवर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड में नवरात्रि महोत्सव 2022 का शुभारंभ करते हुए कंपनी के सीईओ ए.एन. सार ने कहा कि आदिकाल से ही सनातन धर्म में नारी शक्ति की पूजा होती रही है। नारी शक्ति का प्रतीक है और समय-समय पर माता ने विभिन्न रूपों में प्रकट होकर प्राणी मात्र की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष नवरात्रि महोत्सव के समापन पर रावण दहन किया जाता है, ये समस्त इंसानों को बुराई पर सच्चाई की जीत का अहसास करता है। इसलिए इंसान को कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी सत्य का दामन थामे रहना चाहिए। इसके साथ ही नवरात्रि महोत्सव की भक्ति व रंगारंग प्रस्तुतियों का दौर शुरू हो गया । इस कंपनी के अधिकारियों ने रामलीला का मंचन करके कार्यक्रम को रोचक बना दिया। इस मौके पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें दस वर्ष से नीचे बाल प्रतिभागियों ने अपनी कला का लोहा मनवा दिया। इसमें काव्या राज प्रथम, महिका दास द्वितीय, ईरा माहेश्वरी तृतीय स्थान पर रहीं। दस साल से ऊपर के बच्चों की डांस प्रतियोगिता में ईशिका सिंह प्रथम, अंवेशा मोहंती द्वितीय व आरव जैन तृतीय स्थान पर रहे। समारोह में गरबा अंताकक्षरी प्रतियोगिता ने चार चाँद लगा दिए। इसमें शुचि चक्रवर्ती, सुरभि अग्रवाल, प्रिया यादव का समूह प्रथम, मनीष चौरसिया, सयातन पौल, रंजीत सैनी द्वितीय, मुदित अग्रवाल, विपिन कुमार, ललित बछेरिया तृतीय स्थान पर रहे। कपल अंताक्क्षरी में हिरेन अंवादी-पूजा कंसारा प्रथम, राहुल थापा-मीनाक्षी द्वितीय, अनूप सिंह- नीशू सिंह तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का समापन रावण दहन के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर सीईओ ए.एन. सार सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार जताया।