Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeEntertainmentनए शो इंडियाज लाफ्टर चैंपियन में नवजोत सिंह सिद्धू फिर से करेंगे...

नए शो इंडियाज लाफ्टर चैंपियन में नवजोत सिंह सिद्धू फिर से करेंगे वापसी

नई दिल्ली। ‘द कपिल शर्मा’ शो के ऑफएयर होने की खबरों के साथ ही छोटे पर्दे पर हलचल तेज हो गई है। पिछले दिनों न्यूज आई कि कपिल शर्मा, जून-जुलाई में अमेरिका टूर पर निकल रहे हैं, जिसके चलते शो के मेकर्स और चैनल ने ये फैसला लिया है। इसी बीच सोनी टीवी ने हाल ही में नए कॉमेडी शो के शुरू होने का ऐलान किया। नए शो ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ का टीजर सामने आते ही लोगों ने मान लिया कि ये द कपिल शर्मा को रिप्लेस करने के लिए लाया जा रहा है।

नए कॉमेडी शो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर ये भी कयास लगने लगे कि, नए शो के साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू भी फिर से टीवी पर अपनी वापसी कर सकते हैं। नए शो इंडियाज लाफ्टर चैंपियन के टीवी पर दोबारा वापसी के बाद से ही अब सिद्धू की वापसी की अटकलें भी तेज हो गई हैं। ऐसा इसलिए भी है कि पहले छोटे पर्दे पर पहले आने वाले शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ को नवजोत सिंह सिद्धू ही जज करते थे। ये वहीं शो था जिसने भारती सिंह, कपिल शर्मा जैसे कलाकारों को मौका दिया था।

दरअसल, अर्चना पूरन सिंह से पहले सिद्दू ही द कपिल शर्मा शो में स्पेशल जज के तौर पर नजर आते थे। 2019 में पुलवामा अटैक पर कमेंट करने के बाद सिद्दू कि खिलाफ लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा और शो के मेकर्स को उन्हें हटाना पड़ा। हालांकि इसके बाद उनकी किस्मत चमकी और वो पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री भी बने। पर 2022 के विधानसभा चुनावों में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिसके कारण ये कायस तेज हो गए हैं कि सिद्दू फिर एक बार छोटे पर्दे पर वापसी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular