आज से नौतपा शुरू, गर्मी के लिहाज से नौ दिन बेहद खतरनाक…

0
455

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। ज्येष्ठ मास की गर्मी से एक तरफ हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ 25 मई से नौतपा का प्रकोप भी शुरू हो रहा है।
ज्ञातव्य है कि हर वर्ष ज्येष्ठ माह में नौ दिन ऐसे होते हैं, जिससे भीषण गर्मी पड़ती है, इसलिए इन्हें नौपता के नाम से जाना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नौतपा 25 मई से शुरू होकर 2 जून तक रहेंगे। नौतपा में सूर्य से धरती तपने लगती है, और सूर्य आग उगलता है। ज्योतिषी पंचांग नौतपा के दौरान इस बार भीषण गर्मी पड़ने की भविष्यवाणी कर रहे हैं। गर्मी के लिहाज से यह नौ दिन बहुत ही प्रचण्ड गर्मी भरे होते हैं। पानी भी अगर बाहर रख दिया जाए तो खोलने लगता है।
इस बार सूर्यदेव 25 मई को सुबह 3 बजकर 16 बजे तक रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और उसके बाद 2 जून को सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे।
नौतपा में सूर्य से धरती तपने लगती है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि नौतपा में सूर्य से धरती तीव्रता अनुसार तपने लगती है, सूर्य आग उगलता है। पंचांग के अनुसार नौतपा के दौरान इस बार भीषण गर्मी पड़ने की भविष्यवाणी की जा रही है। यदि नौतपा के सभी दिन पूरे रहे तो यह अच्छी बारिश का संकेत होगा। नौतपा के दौरान पेड़-पौधे लगाने से बहुत ही पुण्य मिलता है। इन दिनों पेड़ों में जल डालने से पितृ प्रसन्न होते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here