इटावा। सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के नेतृत्व में महासचिव डॉ.राजीव चौहान ने कालीवाहन मंदिर के आसपास के वन क्षेत्र में नेचर वॉक कराया।उन्होंने बताया कि यह वन क्षेत्र फिशरवन का ही हिस्सा हुआ करता था इसके 350 हैक्टेयर क्षेत्र में इटावा सफारी पार्क विकसित किया गया है शेष वन क्षेत्र पूर्व की तरह ही विकसित है यहां पर पाई जाने वाली जैव विविधता का अवलोकन कराया एवं सूची बद्ध किया गया।
जनपद के प्रकृति प्रेमियों द्वारा नेचर वाक में प्रतिभाग किया गया जिसमें डॉ अत्री गुप्ता द्वारा प्रतिभागियों को पेड़ पौधों की 37,चिड़ियों की 18,कीटों की 6 एवं तितलियों की 7 प्रजातियों से रूबरू कराया गया।इसमें जनपद इटावा के प्रकृति प्रेमियों में डॉक्टर,शिक्षक- शिक्षिकाएं,बच्चे एवं अन्य लोग शामिल रहे। दो घंटे के नेचर वॉक के दौरान प्रकृति से जुड़ी हुई विभिन्न रोचक तथ्यों से भी अवगत कराया गया।डॉ चौहान ने नेचर वॉक के सफल आयोजन हेतु सामाजिक वानिकी प्रभाग,वन क्षेत्राधिकारी एवं कर्मचारी गणों का विशेष आभार प्रकट किया एवं आने वाले सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।