शायरों ने शानदार कलाम पेश कर ख़ूब वाह वाही लूटी
इटावा। दरगाह शरीफ हज़रत बाबा दीन अली शाह व मस्तान शाह बाबा रह.के 41 वें तीन दिवसीय उर्स मुबारक के मौके पर सोमवार रात्रि को नातिया मुशायरे का आयोजन हुआ।शायरों ने नबी पाक की शान में कलाम पेश कर ख़ूब वाह वाही लूटी।इंतखाब आलम अशरफी रौनक इटावी ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन कर मुशायरे को कामयाबी की मंज़िल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।दरगाह शरीफ के खादिम शाहिद वारसी व कन्वीनर मुशायरा वाई के शफी चिश्ती ने मुख्य वक्ता मौलाना अब्दुल वाजिद अशरफी,कार्यक्रम के सरपरस्त हाजी मुईनुद्दीन अशरफी मंसूरी,मुख्य अतिथि हाजी फईमुद्दीन मंसूरी गुड्डू वारसी,अध्यक्ष ता कर रहे हाजी अब्दुल हन्नान चाँद मंसूरी सभी शायरों आदि का शाल उड़ाकर व गुलपोशी कर स्वागत किया।उस्ताद शायर सूफी अब्दुल सत्तार कमर,साबिर अहमद साबिर,हाशिम नईमी,नदीम अहमद एडवोकेट,हाफिज़ व कारी उमर बरकाती,हाफिज़ मुहम्मद अहमद अकबरी,जहाँगीर मुंबई,हाफिज़ व कारी परवेज़ आलम,शकील अहमद सागर,यासीन अंसारी,रियाज़ कलबारी,हादी हसन आदि ने शानदार कलाम पेश किए।कार्यक्रम के सह संयोजक कासिम फारूकी,दिलशाद पहलवान चिश्ती,इंतज़ार कादरी,शुएब वारसी के अलावा हाजी रईस अहमद चिश्ती,हाजी अज़ीम वारसी,अरमान वारसी,गुफरान अहमद,मुहम्मद शारिक,मुहम्मद ओसाफ आदि मौजूद रहे।
Also read