उत्‍तर मध्‍य रेलवे प्रधान कार्यालय में राष्‍ट्र का 76 वां स्‍वतंत्रता  दिवस समारोह  हर्षोल्‍लास के साथ आयोजित

0
112

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज :  सुबेदारगंज स्थित उत्‍तर मध्‍य रेलवे प्रधान कार्यालय प्रयागराज में राष्‍ट्र का 76 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्‍भ महाप्रबंधक  प्रमोद कुमार द्वारा ध्‍वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्‍काउट एवं गाइड तथा सेंट जॉन एम्‍बूलेन्‍स ब्रिगेड की परेड का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक महोदय ने उल्‍लेखनीय कार्य करने वाले रेल कर्मियों को पुरस्‍कृत भी  किया। पुरस्कृत कर्मचारियों में बिनय कुमार सिंह- यातायात निरीक्षक / योजना, आर. के. पटेल – एसएसई / सिंगनल, राजीव कुमार सिंह- एसएसई,  नरेंद्र कुमार- सहायक / सिगनल, अर्जुन पटेल- सहायक लोको पायलट, भंवर सिंह मीना – एसएसई, कन्हैया- टेक्नीशियन-iii, शिव सिंह मीना- कीमैन, सुरेश चंद्र- ब्लैक स्मिथ, शिव शंकर सिंह- कांस्टेबल, कुलदीप त्रिपाठी- लोको पायलट/मेल, आर. के. पचौरी- लोको पायलट/मेल, रवि शंकर- कनिष्ठ इंजी./रेलपथ, कमलेश कुमार- ट्रैकमैन-IV, संजय कुमार सिंह- लोको पायलट / मालगाड़ी, दीवान सिंह- गेटमैन, धर्मेंद्र पाण्डेय -मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, वेद प्रकाश- टेक्नीशियन-1, सुभाष चंद मीना – एसएसई, हीरा लाल- संचालन निरीक्षक, मनोज मीना- एसएसई, ,  देवेन्द्र प्रताप सिंह- – संचालन निरीक्षक, संजय कुमार अस्थाना- कार्यकारी अभियंता/ टीएमसी, ऋषि प्रकाश- सहायक मंडल यांत्रिकइंजीनियर / टूण्डला, दिनेश कुमार त्यागी-लोको पायलट / मेल, डॉ. संजय कुमार- वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी,  राहुल यादव-उप निरीक्षक/ कानपुर सेंट्रल शामिल थे।  इसी क्रम में आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान करने वाले रेल कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। इसके तहत रागिनी सिंह-जनसंपर्क अधिकारी, प्रीति कुमारी- मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक, अमित कुमार सिंह-जनसंपर्क अधिकारी, वी.के. द्विवेदी-स्टेशन निदेशक, रविन्द्र सिंह-वरिष्ठ खण्ड अभियंता / पावर सप्लाई, सुरेन्द्र कुमार श्रीवास-मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक, रजनीश कुमार श्रीवास्तव-ट्रेन मैनेजर (मेल / पैसेंजर), श्रीमती शशि व्यास-डीओसी / गाईड, भारत स्काउट व गाईड, प्रवीण कुमार-मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक, शंभु कुमार-वरिष्ठ खण्ड अभियंता / टेली, लाखन सिंह मीना-सहायक / कार्य को सम्मानित किया गया।
इस दौरान महाप्रबंधक महोदय एवं अध्यक्षा, उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती पूनम कुमार ने रेल हेल्पलाइन 139 के संदेश के साथ तिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़े । इस अवसर पर हुए रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम में, चंचल गुप्ता का भरतनाट्यम, पूर्णिमा के निर्देशन में समूह नृत्य ‘वंदे मातरम’, सुश्री मंजू जोशी के निर्देशन में स्कॉउट एवं गाइड द्वारा दो समूह नृत्य, रंजीत और संदीप का देश भक्ति गीत ‘है प्रीत जहां की रीत सदा’, श्रीमती बीना सिंह के निर्देशन में समूह नृत्य एवं ऐक्ट, आदि की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह का मनमोह लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here