Wednesday, April 24, 2024
spot_img
HomeNationalलालू यादव के ठिकानों पर सीबीआई छापे

लालू यादव के ठिकानों पर सीबीआई छापे

देखे पूरी खबर ———————————————

लालू यादव के ठिकानों पर सीबीआई छापे के मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार इस मामले में मौनी बाबा बने हुए हैं और उन्हें अपना मौन तोड़ना होगा. वहीं बीजेपी नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार से मांग की है कि वो अपने कैबिनेट से तेजस्वी यादव को हटाएं. उधर लालू प्रसाद ने कहा है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. रांची कोर्ट से बाहर निकलने पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उनके ख‍िलाफ राजनी‍तिक साजिश हुई है.

लालू प्रसाद ने कहा, ‘मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है.सारा काम सिस्टम से हुआ है. सब कुछ एनडीए के दौर में हुआ. मैं रांची में हूं, मेरा परिवार पटना में और छापे चल रहे हैं. ये बीजेपी और आरएसएस की साजिश है. हम नरेंद्र मोदी को हटाकर ही दम लेंगे. देश की हालत बदतर है. कुछ भी गलत नहीं किया है. नियमों का पालन किया गया है. 1999 में IRCTC का गठन हुआ. 2002 में काम शुरू हुई. 2003 में रेलवे ने होटल-यात्री निवास को IRCTC को सौंपा. 2006 में IRCTC ने ओपन टेंडर शुरू किया.

गिरिराज सिंह ने कहा, ‘बहुत पुरानी कहावत है कि बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय. जब सुशील कुमार मोदी ने मिट्टी घोटाले से लेकर अन्य तमाम आरोप लगाए थे, तब नीतीश कुमार ने भी कहा था कि बीजेपी के लोग आरोप लगा रहे हैं, केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं. अगर सच है तो सामने आए. अब सच सामने आ रहा है तो इसमें किसी को भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए और जो आरोप लगा रहे हैं कि राजनीतिक विद्वेष है, वह सरासर गलत है.

लालू यादव के ठिकानों पर पड़ रहे छापों पर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने भी कहा है कि अब नीतीश कुमार को चुप्पी तोड़नी चाहिए और लालू के बेटे को मंत्रिमंडल से बाहर करना चाहिए.

गौरतलब है कि रेलवे में कथि‍त आईआरसीटीसी घोटाले को लेकर शुक्रवार सुबह से ही पटना, रांची सहित देश में लालू और उनके करीबियों के करीब 12 ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है. लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है. दूसरी तरफ, चारा घोटाले के मामले में रांची की कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वह सीबीआई की छापेमारी पर कोर्ट से निकलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देंगे.

राजद ने बताया काला दिन

राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा, ‘आज भारतीये लोकतंत्र का सबसे काला दिन है. हम इससे झुकेंगे नहीं. हम कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ते रहेंगे.’

सीबीआई स्वतंत्र एजेंसी है, अपना काम कर रही है: पासवान

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा, ‘सीबीआई एक स्वतंत्र एजेंसी है और वह अपना काम कर रही. अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं उसमें काफी सच्चाई लग रही है. सीबीआई काफी पारदर्शी तरीके से काम कर रही है छापा पड़ा तो सब कुछ बता दिया कि कहां कहां छापा पड़ा क्या-क्या चीजें मिली है दस्तावेज पेश किए सबूत पेश किए. ऐसा नहीं कहा जा सकता कि सिर्फ आरोप के ऊपर कार्रवाई हो रही है. अब यह नीतीश बाबू को तय करना है कि वह साथ रहेंगे या नहीं. इतनी बड़ी बड़ी सच्चाई सामने आ रही है. अब देखना है वह सुशासन बाबू बने रहना चाहते हैं या नहीं. लालू जो आरोप लगा रहे हैं वह स्वाभाविक है अब उनके पास कहने को और क्या बचा है.’


अगर जानकारी पसंद आई तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे और अधिक शेयर करे 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular