परेशान देशों की सूची में भारत पहले पायदान पर

0
116
देखे पूरी खबर ————————————————-

नई दिल्ली: बैंकों से कर्ज और कार्ड,फोन कनेक्शन बदलने के लिये सस्ते डेटा की जानकारी देने वाले फोन कॉलों से भारत ही नहीं दुनिया भर के लोग परेशान हैं. एक सर्वे में यह निष्कर्ष निकाला है के तरह की कॉल से परेशान देशों की सूची में भारत पहले पायदान पर है।


फोन डायरेक्टरी ऐप “truecaller” ने एक सर्वेक्षण में निष्कर्ष निकाला है इसके अनुसार भारत में औसतन हर मोबाइल धारक को महीने में 22 से अधिक इस तरह के कॉल मिलती हैं। अमेरिका व ब्राजील में दूरसंचार ग्राहक को औसतन हर महीने इस तरह की 20 फोन कॉल आती हैं जिनमें बैंकों की ओर से कार्ड या कर्ज की पेशकश की जाती है।
भारत इस मामले में अमेरिका, ब्राजील, चिली व दक्षिण अफ्रीका आदि देशों को पछाड़ कर टॉप पर पहुंच गया है।


अगर आपको यह समाचार पसंद आया हो तो अपने मित्रों को शेयर करना ना भूले
आप अपनी बात नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है  
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here