अवधनामा संवाददाता
तीन दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम की चेतना रथ को हरी झंडी दिखा हुई शुरुआत
बांदा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, बांदा द्वारा आर्य कन्या इंटर कॉलेज में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 31 अक्टूबर व 01 नवंबर 2023 को किया जा रहा है। कार्यक्रम से पूर्व आज जन-जागरूकता रथ को नगर पालिका परिषद की चेयरमैन श्रीमती मालती गुप्ता ने हरी झंडी दिखा ग्रामीण व शहरवासियों के अवलोकन के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सचल चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से राष्ट्रीय एकता दिवस व अन्य विशेष सरकारी कार्यक्रमों की महत्वता को समझा। साथ ही छात्राओं ने रैली निकाल जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 31 अक्टूबर से शुरू हो रही चित्र प्रदर्शनी का मंगलवार को नगर पालिका परिषद की चेयरमैन श्रीमती मालती गुप्ता उद्घाटन करेंगी।
इस चित्र प्रदर्शनी में राष्ट्रीय एकता दिवस, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मेरी माटी मेरा देश, 9 साल सेवा, सुशासन गरीब कल्याण पर आधारित जागरूकता से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। गौरतलब है कि भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की याद में हर वर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्हें भारत की सिविल सेवाओं के ‘संरक्षक संत’ और भारत के लौह पुरुष के रूप में भी जाना जाता है। इसी तरह की तमाम अन्य रोचक व ज्ञानवर्धक बातों को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से बांदा में तीन दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।दो दिनों तक चलने वाली चित्र प्रदर्शनी में मंत्रालय के नामित कलाकारों द्वारा जादू व लोक संस्कृति पर आधारित अन्य मनोरंजक माध्यम से भी आमजन को राष्ट्रीय एकता दिवस व अन्य के बारे में जागरूक किया जाएगा।वर्तमान व भावी पीढ़ी को रोचक अंदाज में राष्ट्रीय एकता दिवस के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा चित्र प्रदर्शनी के दोनों दिन प्रश्नोत्तरी व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से भावी पीढ़ी को राष्ट्रीय एकता दिवस और अन्य महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा सकता है। साथ ही विस्तार से जानने और समझने को मिलेगा। इससे हमारा लोकतंत्र संबल होगा और भविष्य के बेहतर नागरिकों का निर्माण होगा।
चेतना रथ शहर के विभिन्न स्थानों में घूमकर लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस से जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहा है। साथ ही जगह जगह बैनर, पोस्टर, स्टिकर व पैम्फलेट से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस अवसर पर स्थानीय लोग, विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे।