एनसीएल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

0
142

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) में मंगलवार को लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

एनसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के निदेशक(कार्मिक) श्री मनीष कुमार बतौर मुख्य अतिथि एवं निदेशक(वित्त) श्री रजनीश नारायण बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे । इसके साथ ही मुख्यालय के विभागाध्यक्ष व अन्य एनसीएल कर्मी भी उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर एनसीएल कर्मियों ने शपथ लिया कि वे राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करेंगे। उन्होंने यह भी शपथ ली कि वे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों का अनुकरण करते हुए देश में एकता की भावना फैलाएंगे व देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अपना योगदान देंगे।

एनसीएल की सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों में राष्ट्रीय एकता दिवस पर एनसीएल कर्मियों ने शपथ ली और देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में अधिकारियों-कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। साथ ही, इस अवसर पर कंपनी के सभी कोयला क्षेत्रों में एकता दौड़ का आयोजन भी किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here