अवधनामा संवाददाता
अम्बेडकरनगर आज दिनांक 29 जून 2022 को कार्यालय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अंबेडकरनगर में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया गया।जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस प्रतिवर्ष 29 जून को सांख्यिकीय के पिता प्रशांत चंद महालनोबिस के जन्म दिवस के दिन मनाया जाता है। प्रसिद्ध सांख्यिकीविद प्रशांत चंद महालनोबिस का जन्म 29 जून 1893 में कोलकाता में हुआ था। लंदन में उच्च शिक्षा के दौरान सांख्यिकी की उपयोगिता का ज्ञान हुआ और भारत लौटकर इस पर काम शुरू कर दिया।1931 में भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना की।भारत के मंत्रिमंडल के सांख्यिकी सलाहकार बनकर सरकार के प्रति प्रमुख उद्देश्यों को पूरा करने के लिए योजना का खाका खींचा। उनका सबसे बड़ा योगदान *महालनोबिस डिस्टेंस* फॉर्मूला को माना जाता है। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला, अपर संख्या अधिकारी रविंद्र यादव,सतीश चंद आजाद तथा अन्य कर्मचारी द्वारा प्रसिद्ध सांख्यिकी विद प्रशांत चंद महालनोबिस की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर नमन किया गया।