अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी। महाविद्यालय में मेजर ध्यान चन्द की जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल सप्ताह का शुभारम्भ हुआ । सर्वप्रथम महाविद्यालय के संस्थापक राजा युवराज दत्त सिंह, सरस्वती व मेजर ध्यान चन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया अमित सिंह द्वारा बैज अलंकरण कर प्राचार्य जी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हेमन्त पाल ने फीता काटकर खेलों के शुभारम्भ की घोषणा की। तत्पश्चात छात्र / छात्राओं द्वारा ताइक्वाण्डो का मैच खेला गया, जिसमें छात्रा वर्ग में काजल, अमन नाज ने स्वर्ण पदक खुशनूर, मनीषा ने रजत पदक व आरजू ने कांस्य पदक प्राप्त किया। छात्र वर्ग में राम लखन, आकाश वर्मा ने स्वर्ण पदक, वेद सिंह व अनुभव कष्यप ने रजत पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष मनोज कुमार ने खेलों में उत्कृष्ट प्रतिभा के लिये छात्र/छात्राओं को खेलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. हेमन्त पाल ने खिलाड़ी छात्र / छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें खेलों में प्रतिभाग करने के लिये शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. जे.एन. सिंह, डॉ. नीलम त्रिवेदी, डॉ. एस. के. पाण्डेय, डॉ. विशाल द्विवेदी, डा. नूतन सिंह, डॉ. ज्योति पंत, चीफ प्रॉक्टर डॉ. सुभाष चन्द्रा, डॉ. इष्ट विभु, मोहम्मद आमिर सहित महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में छात्र / छात्राएं उपस्थित रहे।