अवधनामा संवाददाता
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हिंदुस्तान की आत्मा हैं:सूफी कौसर हसन मजीदी
अलीगढ़। (Aligadh) भारत की राजनैतिक संस्था सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता व संगठन प्रभारी सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी एडवोकेट आज सुबह अलीगढ़ स्थित सूफी इस्लामिक बोर्ड कार्यालय पहुंचे जहां सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित बोर्ड के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया उसके पश्चात हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूफी कौसर हसन मजीदी ने कहा कि बोर्ड की स्थापना का उद्देश्य समाज मे पीड़ित शोषित वर्ग के उत्थान के लिए बिना किसी जाति धर्म भाषा सम्प्रदाय के भेदभाव के कार्य करना है।हम सबसे पहले एक भारतीय हैं और हर हिंदुस्तानी हमारी ताक़त है एक प्रश्न के उत्तर में सूफी कौसर मजीदी ने कहा कि पीएफआई एक अलगाववादी विखंडनकारी संस्था है जो तुर्की पाकिस्तान और मलेशिया के इशारे पर भारत मे ख़िलाफ़त 2 वर्ज़न लाकर देश को बर्बाद चाहती है। एक और प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा यद्यपि हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई अलग अलग हैं ज़रूर हैं लेकिन वह देश की आत्मा हैं बेशक हम हिंदू भाई के साथ होली न खेले बेशक हिन्दू भाई मुसलमानों के साथ ईद का त्योहार न मनाएं लेकिन 15 अगस्त और 26 जनवरी का सबका साथ मिलकर मनाना इस बात का द्योतक है कि भारतीयता की भावना देश के लिए आवश्यक है। रही बात क़ुरआन हदीस दीने इस्लाम और मौलाइय्यत या देवी देवता पीर पैगम्बर और किसी अन्य धर्म समुदाय पर अनर्गल टिप्पणी करने वाले लोग जान ले कि इस प्रकार की ओछी हरकते
सूफी इस्लामिक बोर्ड द्वारा किसी भी तौर पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी ज्ञात हो कि भारत के 27 राज्यों के 200 से अधिक ज़िलों में स्थापित सूफी इस्लामिक बोर्ड की इकाइयों के द्वारा वहां के ज़िलाधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा मोहम्मद साहब पर की जाने वाली अभद्र टिप्पणी के विरोध में भेजे जा रहे हैं ताकि ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इस सम्बंध में सख़्त कानून बनाया जाये।
इस अवसर पर सूफी इस्लामिक बोर्ड राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य और उत्तर प्रदेश संगठन मीडिया इंचार्ज श्री अज़हर नूर आज़मी, रुहेलखण्ड प्रान्त बरेली मण्डल महासचिव मौलाना कुमैल मियां क़ादरी, ब्रज प्रान्त उपाध्यक्ष तशकील अहमद, ब्रज प्रान्त प्रवक्ता अमान अहमद, अलीगढ़ मण्डल अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद, महानगर अध्यक्ष सलीम अहमद व वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर एम ए गौरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। Photo
Also read