अवधनामा संवाददाता
भूखें को खाना खिलाना सबसे बड़ा धर्म,राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ अन्नदान रक्तदान कम्बल दान बेमिशाल है– डॉ अबसार
सुल्तानपुर। कड़ाके की ठंड हो या भीषण बरसात राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के वॉलिंटियर्स अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है। दया और सेवाभाव की मुहिम को लेकर जिले की अग्रणी सामाजिक संगठन भोजन से वंचित असहाय, बेसहारा, निराश्रित लोगो के लिए निःस्वार्थ और निःशुल्क भोजन सेवा करने का भाव निश्चित रूप से अनूठी पहल है ।जो समाज के लोगो के लिए प्रेरणा देने का कार्य कर रही है।यह पुनित कार्य
राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के बैनर तले फलीभूत हो रही है।स्वाशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एव जिला चिकित्सालय और जिला महिला अस्पताल में उपचार करा रहे मरीजों और उनके तीमारदारों को तो उधर सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन पर भूखे यात्रियों और भोजन से वंचित जरूरतमन्दों को सप्ताह के एक दिन प्रत्येक बृहस्पतिवार को निःशुल्क भोजन वितरण कार्य अनवरत जारी है ।राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने बताया कि संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन में स्वादिष्ट गुणवत्तापूर्ण ताजे भोजन के मेन्यू में अरहर की दाल सब्जी,रोटी ,चावल की थाली बृहस्पतिवार की देर शाम 490 लाभर्थियों को मुफ़्त खाना बांटा गया। स्वशाषी राज्य मेडिकल कालेज में जिला अस्पताल में कार्यरत *डॉ अबसार अहमद* ने और उधर रेलवे स्टेशन पर आर *पी एफ प्रभारी मनोज वर्मा* रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर भोजन की थाली देकर निःशुल्क भोजन वितरण शुभारंभ किया। *राज्य मेडिकल कालेज में 328 लाभर्थियों को और उसके बाद रेलवे स्टेशन परिसर में 162 भूखे यात्रियों* और जरुतमन्दों को भोजन कराया गया। मुफ्त भोजन पा कर भोजन से वंचित लोगो के चेहरे पर खुशी । डॉ अबसार अहमद ने इस दौरान कहा कि– “भूखों को भोजन कराना बहुत पुनीत कार्य है।” उन्होंने संघ को मजबूती प्रदान करने के लिए समाज के लोगो से संघ से जुड़ने का आह्वान किय।संघ के कोष एक हजार रुपये भी सहयोग के रूप में दिया।
उधर आर पी एफ प्रभारी मनोज वर्मा ने कहा “अन्नदान -श्रेष्ठदान है, यह पुनीत कार्य समाज के लोगो को लिए प्रेरणादायक है।”
*संघ द्वारा निःशुल्क भोजन एक ही दिन ही सही लेकिन सैकड़ो लोगो का हो रहा है कल्याण जो निश्चित रूप से सराहनीय कार्य है* ।
निःशुल्क भोजन वितरण कार्य मे प्रमुख सहयोगियों में प्रदीप श्रीवास्तव,डॉ शादाब खान,सत्य प्रकाश वर्मा ,सगीर खान,नफीसा खान,प्रदीप शर्मा,,सरदार गुरप्रीत सिंह ,मुहम्मद मुज्तबा अंसारी, राशिद वर्दी टेलर्स,हसन वारिस बाबा,इस्लाम पप्पू,चुन्ने,भोलू, माता प्रसाद जायसवाल,बैजनाथ प्रजापति,जय प्रकाश जायसवाल, आतिफ खान ,राम भुवन यादव इत्यादि ने अहम योगदान किया।