नेशनल सब जूनियर फुटबाल चैंपियनशिप के लिए यूपी टीम का ट्रायल्स 24 अगस्त से

0
101

जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद नासिर कमाल ने मंगलवार को बताया कि बालक वर्ग की नेशनल सब जूनियर फुटबाल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की सब जूनियर टीम के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल्स के द्वारा किया जाएगा। यह ट्रायल्स 24, 25 व 26 अगस्त को सुबह 7 बजे से आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के फुटबाल मैदान पर आयोजित होंगे।

मोहम्मद नासिर कमाल ने आगे बताया कि बालक वर्ग की नेशनल सब जूनियर फुटबाल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की जन्मतिथि 1-1-2011 से 31 12-2012 के बीच होनी चाहिए। खिलाड़ियों को अपने साथ नगर निगम या ब्लॉक से जारी मूल जन्म प्रमाणपत्र लेकर पहुंचेंगे, जो जन्म से एक साल के अंदर जारी किया गया हो। उसके साथ फोटो कॉपी को क्लास वन या क्लास टू अधिकारी से प्रमाणित कराएं, अभिभावक आयु प्रमाण के लिए नोटेरियल हलफनामा एवं चार पासपोर्ट साइज फोटो लेकर सीआरएस कन्सेट फार्म को भरकर अपने जिले के सचिव से हस्ताक्षर कराएं। इसके बाद ये सभी दस्तावेज लेकर ट्रायल्स में पहुंचें। इसके अलावा टीडब्ल्यू-3 जांच की एक्स-रे व एमआरआई फिल्म की नवीनतम सीडी मान्यता प्राप्त लैब से कराकर ले जानी होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here