सुमेरपुर (हमीरपुर)। प्रधानमंत्री श्री प्राथमिक विद्यालय, अनुसूचित बस्ती सुमेरपुर स्थित को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्र पर आज जनपद स्तरीय राष्ट्रीय पोषण माह एवं जागरूकता अभियान के तहत मिशन शक्ति, अन्नप्राशन, गोद भराई, बच्चों की गतिविधि और रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत सुमेरपुर के अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे तथा सभासद वार्ड 14 रामकिशोर सैनी रहे। अतिथियों के साथ जिला मीडिया प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव एवं सीडीपीओ नगर शशि प्रभा ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और नौनिहाल बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया।
बालिका शिक्षा और सशक्तिकरण पर ज़ोर:
मुख्य अतिथि धीरेंद्र शिवहरे ने बच्चों को अन्नप्राशन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी सरकार बालिकाओं और महिलाओं पर विशेष ध्यान दे रही है और मिशन शक्ति अभियान का पांचवा चरण चला रही है, जिसके तहत उन्हें उनके अधिकार, शिक्षा और संरक्षण प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज कोई भी बालिका असहाय नहीं है।
’बाल वाटिका’ से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा:
एआरपी सुमेरपुर अकबर अली ने बताया कि वर्तमान में को-लोकेटेड आंगनवाड़ियों में सरकार द्वारा ‘बाल वाटिका’ चलाई जा रही है। इसमें एजुकेटर की भर्ती की गई है जो 3 से 6 वर्ष के बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण पूर्व-प्राथमिक शिक्षा प्रदान करेंगे। इसके बाद बच्चे दक्षता पूर्ण करते हुए कक्षा एक में प्रवेश लेंगे। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुसार, बच्चों को 3 वर्ष की उम्र से ही शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है, जिससे नौनिहालों को पढ़ा-लिखाकर एक विकसित देश बनाने में सहयोग मिलेगा।
कार्यक्रम में आंगनवाड़ी के बच्चों ने रंगोली और खेल गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह कार्यक्रम सुमेरपुर और हमीरपुर नगर की समस्त आंगनवाड़ी सीडीपीओ तथा शिक्षा व कार्यक्रम विभाग के विभिन्न लोगों की उपस्थिति में पूर्ण उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अकबर अली तथा प्रधान अध्यापक पीएम श्री विद्यालय देवेश कुमार, रिया सेंगर, सीता देवी, शशि प्रभा, सुमन देवी, राजवती, बबली, विजयलक्ष्मी, अर्चना, विद्या, सुषमा, लक्ष्मी एवं नगर क्षेत्र की 30 आंगनवाड़ी और विद्यालय की शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।