उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में शुक्रवार को एनकोर्ड नेशनल नार्कोटिक्स कोर्डिनेशन की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला में नशे की गिरफ्त से बच्चों, किशोरों व युवाओं को दूर रखने पर विस्तृत चर्चा हुई। इसमें नशा करनेवालों द्वारा नशे के विभिन्न तरीकों के इस्तेमाल व उनकी उपलब्धता पर चर्चा की गई और नशीली चीजों पर रोक लगाने के लिए आवश्यक अभियान चलाये जाने का निदेश पुलिस विभाग को दिया गया।
नशीली वस्तुओं के बिक्री पर नियंत्रण लगाने हेतु आवश्यक निदेश सिविल सर्जन, लोहरदगा व ड्रग इंस्पेक्टर को दिये गये। जिला में नशामुक्ति केंद्र स्थापित करने के प्रस्ताव पर विचार करते हुए इसके लिए नगर परिषद क्षेत्र में चिन्हित भवन, उसमें चिकित्सकों की उपलब्धता का प्रावधान आदि पर चर्चा की गई और आवश्यक जिला निदेश समाज कल्याण पदाधिकारी को दिये गये। जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को नशा के प्रति आवश्यक रूप से जागरूक करने का निदेश दिया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, वन प्रमण्डल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, डालसा सचिव राजेश कुमार, सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी अभिनीत सूरज समेत अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।