11 सितम्बर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

0
102

National Lok Adalat will be organized on September 11अवधनामा संवाददाता

ललितपुर(Lalitpur)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 11 सितम्बर 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है। इस हेतु जिला जज मोहम्मद रियाज के निर्देशानुसार एडीजे (ई.सी.एक्ट)/नोडल अधिकारी निर्भय प्रकाश की अध्यक्षता में जिल के समस्त बैंको की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीजेएम मेराज अहमद, सचिव हरीश कुमार, लीड बैंक प्रबंधक ए.के.सेठ, भूपेन्द्र जैन, महेश साहू एवं गौरव उपस्थित रहें। बैठक में सर्वप्रथम विगत राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित वादों के संबंध में चर्चा  की गयी एवं 11 सितम्बर 2021 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु बैंकों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह बैंक ऋण वसूली से संबंधित वादों को अधिक से अधिक नियत कर निस्तारण हेतु प्रयास करें। राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु बैंको द्वारा जारी किये जाने वाले नोटिस/सम्मन को 21 अगस्त 2021 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु सभी अधिकारियों से अपेक्षा की गयी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here