अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। जिला कांग्रेस मुख्यालय युवा कांग्रेस द्वारा यंग इंडिया के बोल सीजन-2 राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का विमोचन करने आए कार्यक्रम के प्रभारी प्रवक्ता हम्माम वहीद ने बताया कि ‘‘यंग इंडिया के बोल’’ केवल एक भाषण प्रतियोगिता नहीं हैं बल्कि यह अभिव्यक्ति का मंच है। जिस दौर में सरकार लोगों की बोलने की स्वतंत्रता छीनने का काम रही उस दौर में युवा कांग्रेस देश के युवाओं को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए मंच व अवसर प्रदान कर रही हैं। आज देश में महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण जैसे अनेकों ज्वलंत मुद्दे हैं। सिकंदर रिजवी ने कहा कि युवा कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे ‘यंग इंडिया के बोल’ कार्यक्रम में युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने व इस प्लेटफार्म के जरिये युवाओं में उनकी सोच को उभारने का सबसे प्रभावशाली कार्यक्रम है। जिला कांग्रेस मुख्यालय में आयेाजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिकंदर रिजवी सुभम बाल्मिकी, रवि बाल्मिकी, महेश यादव, रामू यादव, सत्यम वाल्मीकि, शेबू खान, जैद खान, शौकत मिया आदि उपस्थित रहे।
Also read