Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurराष्ट्रीय राजमार्ग 34 एक बार फिर लील गया तीन युवाओं को।

राष्ट्रीय राजमार्ग 34 एक बार फिर लील गया तीन युवाओं को।

अवधनामा संवाददाता

राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर सयम नाचती हैं मौत

डिवाइडर न होनें से होते हैं अधिक हादसे

मौदहा हमीरपुर :राष्ट्रीय राजमार्ग 34 एक बार फिर खून से लाल हो गया यहां सड़क हादसे में कस्बे के तीन युवाओं की मौत से कोहराम मचगया। बाईक सवार युवकों को किसी तेज रफ्तार ट्रक नें टक्कर मारी और फरार होगया।दर्द नाक हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मृतकों के घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दे कि कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग जो हमीरपुर से होकर सागर की ओर गुजरता है यह एक ऐसा राष्ट्रीय राजमार्ग है जहां पर आए दिन जानों का नजराना चढ़ता रहता है इस राष्ट्रीय राजमार्ग में डिवाइडर की मांग एक जमाने से की जा रही है लेकिन डिवाइडर न होने के कारण हर दिन कोई न कोई मौत का शिकार होता है मगर किसी के जू नहीं रेंगती है। सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात में अज्ञात वाहन ने बाईक सवार तीन युवकों को कुचल दिया जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक ने कानपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया।हालांकि टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन के बारे में अभी तक जानकारी नहीं हो सकी है जबकि कस्बे के तीनों युवक डीजे बजाने का काम करते थे और किसी कार्यक्रम से डीजे बजाकर लौट रहे थे।फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कस्बे के मोहल्ला इलाहीतालाब निवासी रोहित (25)पुत्र कामता,आकाश(28)पुत्र अजय और हुसैनिया निवासी शरीफुददीन(16)पुत्र रमजानी गरीब परिवार से होने के कारण डीजे बजाने का काम करते थे।और किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में खन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम मवई में डीजे बजाने गए थे वहीं से बाईक से वापस लौटते समय नरायच और मवईया के मध्य नेशनल हाईवे 34 पर किसी अज्ञात ने बाईक सवारों को टक्कर मारने के साथ ही बुरी तरह से कुचल दिया।जिन्हें तत्काल प्रभाव से नेशनल हाईवे अथॉरिटी की एम्बुलेंस की मदद से कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर शरीफुददीन और रोहित को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि तीसरे घायल आकाश को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया था जहां पर जाते समय रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।कस्बे में सड़क हादसे में हुई एकसाथ तीन युवकों की मौत को लेकर शोक की लहर दौड़ गई है जबकि मृतकों के परिजनों सहित मोहल्लों में कोहराम मचा हुआ है और रो रो कर बुरा हाल है। मृतक आकाश अपने परिवार में तीन भाईयों में दूसरे नम्बर का और अविवाहित था जबकि रोहित अपने परिवार में दो भाईयों में सबसे बड़ा और अविवाहित था जबकि इसके पिता पहले ही कैंसर की बीमारी के कारण चल बसे हैं और दूसरा भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त है वहीं मृतक सर्फुददीन अपने परिवार में तीन भाईयों में सबसे छोटा है।सभी मृतक गरीब परिवार से जुड़े हुए हैं और अपने परिवार के साथ या अकेले मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाने का काम करते हैं।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि रात करीब एक बजे सूचना मिली थी कि मवईया के पास नेशनल हाइवे पर एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर देखा तो ती युवक जो बाइक से थे उनकी किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हुई थी जिसपर घायलों को तत्काल एनएचआई की एंबुलेंस की मदद से सीएचसी मौदहा भेजा गया। जहां पर डाक्टरों ने शरीफुद्दीन और रोहित को मृत घोषित कर दिया जबकि आकाश जो गंभीर रूप से घायल था, उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर कर दिया गया। वहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज कानपुर के लिए रेफर कर दिया था जहां पर ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई है। तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही की जा रही है साथ ही टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की भी पहचान और तलाश शुरू कर दी है आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular