अवधनामा संवाददाता
हिंदू जागरण मंच की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुआ विचार विमर्श
देवबंद(Deoband)। हिंदू जागरण मंच की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया साथ ही राष्ट्ररक्षकों से हिंदुत्व की रक्षा करने के लिए हमेशा तत्पर रहने का आहान किया गया।
रविवार को श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर में हुई बैठक में संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष ठा. सुरेंद्रपाल सिंह ने कहा कि मंदिर परिसर में कुछ असमाजिक तत्वों के घूमने की जानकारी मिल रही है। राष्ट्ररक्षक ऐसे युवकों पर निगाह रखे हुए हैं पकड़े जाने पर उन्हें कड़ा सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा मेला परिसर की भूमि पर अतिक्रमण करके उस पर कब्जा करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन ऐसे लोगों के मंसूबों को हिंदू जागरण मंच कामयाब नहीं होने देंगा। प्रांतीय संपर्क प्रमुख सूर्यकांत सिंह ने राष्ट्ररक्षकों को संगठन की रीति नीति से अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में धर्मांतरण को विकट समस्या बताते हुए जिलामंत्री दीपक सोम ने कहा कि ईसाई मिशनरिया भोले-भाले लोगों को बहला फुसलाकर उनका धर्मांतरण कराने की कोशिश में है और प्रशासन सुस्त रवैया अपना रहा है। ईसाई मिशनरियों के इस षडयंत्र को राष्ट्ररक्षक सफल नहीं होने देंगे। जिला संरक्षक मदनदास ने हिंदू एकता पर बल दिया। इस मौके पर गौरव राणा, सुनील सिसौदिया, अमित सैनी, अनुज सैनी, अभिषेक गोयल, अजय प्रजापति, जतिनपाल, वरूण सिंह, वैभव व मुकुल आदि मौजूद रहे।