गांधी जयंती पर सभी राजकीय भवनों पर फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज

0
520

अवधनामा संवाददाता

कार्यक्रम को लेकर एडीएम ने बांटी गई जिम्मेदारियां

 

कुशीनगर। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 02अक्टूबर को गांधी जयन्ती समारोह मनाए जाने के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक दौरान अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 02 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेंगें, राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरान्त महात्मा गांधी जी के चित्र पर अनावरण व माल्यार्पण किया जायेगा तथा गांधी जी के विचारों पर गोष्ठी आयोजित की जायेगी। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त गोष्ठी में विशेष रूप से निर्बलों के कल्याण, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के सम्बन्ध में गांधी के विचारों का उल्लेख किया जायेगा। अनावरण व माल्यार्पण के उपरान्त खादी ग्रामोद्योग एवं रेशम से सम्बन्धित प्रदर्शनी का आयोजन कलेक्ट्रेट में कराए जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रातः 8:30 बजे कलेक्ट्रेट व विकास भवन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित की जायेगी। जिसके अन्तर्गत कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन परिसर में पांच-पांच पौधे एवं स्टेडियम में दस एवं सभी ब्लाकों और बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय परिसर में स्थान की उपलब्धतानुसार पौधे अनिवार्य रूप से लगाए जाने की व्यवस्था वन विभाग द्वारा किया जायेगा। प्रातः 9:00 बजे नगरीय क्षेत्रों में मलिन बस्तियों की सफाई हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसके लिए समस्त अधिशासी अधिकारी न०पा०प०/ नगर पंचायत द्वारा मलिन बस्ती का सफाई किया जायेगा, तथा नगरीय /ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अच्छा सफाई का कार्य करने वाले कर्मचारी को पुरस्कृत किया जायेगा तथा विशेष रूप से अभियान चलाकर प्रतिबन्धित पालिथिन/प्लास्टिक को बन्द कराए जाने हेतु सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी, द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में दवा का वितरण, जिला अस्पताल में विशेष सफाई कराए जाने का निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार,समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, सीओ कसया, पड़रौना, सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here