शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड बढ़नी क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोल्हौरा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय गोल्हौरा मुस्तहकम में 14 दिसम्बर को इको क्लब ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया।
प्राथमिक विद्यालय गोल्हौरा मुस्तहकम स्कूल में शनिवार को इको क्लब ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया।प्रार्थना सभा में ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ऊर्जा की बचत हेतु दैनिक जीवन के उपायों यथा-सोलर कुकर, सोलर हीटर, सोलर वाहन, सीएफएल के प्रयोग एवं प्रयोग न होने पर लाइट, पंखा, मनोरंजन के उपकरण बंद करने की जानकारी, पवन ऊर्जा, पुनर्चक्रण,पौध संरक्षण के विषय के बारे में बच्चों को बताया गया। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ आशुतोष सिंह ने ऊर्जा संरक्षण दिवस पर बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण का तात्पर्य ऊर्जा की खपत को कम करने के लिए किए गए प्रयासों से है। पृथ्वी पर ऊर्जा सीमित मात्रा में उपलब्ध है और ऊर्जा के पुनः उत्पन्न होने में बहुत समय लग सकता है इसलिए ऊर्जा संरक्षण आवश्यक है। इस अवसर पर किंजल,निदा, मुस्कान, रेशमी, ज्योति, खुशी काजल आदि बच्चों ने आकर्षक पोस्टर बनाए और सोनी ने निबंध लिखे।इस कार्यक्रम के दौरान डाॅ0 आशुतोष सिंह,बाबूलाल प्रसाद, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा,सुप्रिया राय व छात्र छात्राएं आदि मौजूद रहे।
Also read