बच्चों को खुराक पिला कर मना राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 

0
155

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस समस्त जनपद में मनाया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ छपका स्थित ग्लेनहिल पब्लिक स्कूल में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार एवं मुख्य  चिकित्साधिकारी डॉ अश्वनी कुमार द्वारा बच्चों को एल्बेन्डाजॉल की गोलिया खिलाकर किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी सौरव गंगवार ने बताया कि यह दिन देश के हर बच्चें को कृमि मुक्त बनाने के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक पहल है। बच्चों के समग्र स्वास्थ्य एवं पोषण सम्बन्धि स्थिति, शिक्षा तक पहुंच एवं जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए समस्त स्कूलों एवं आंगवाड़ी केन्द्रों के प्लेटफार्म के माध्यम से बच्चों को कृमि मुक्त किया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय ने बताया कि यह मुख्य रूप से 01 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों एवं किशोर / किशोरियों के लिए कृमि मुक्ति के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने एवं उनको कृमि मुक्त करने के उद्देश्य से 10 अगस्त को मनाया जाता है जिसमें जनपद के समस्त स्कूलों एवं आंगवाड़ी केन्द्रों पर 1023216 बच्चों एवं किशोर / किशोरियों को कृमि मुक्ति हेतु एल्बेन्डाजॉल की गोली खिलाई जायेगी तथा जो बच्चें 10 अगस्त को गोली खाने से छूट जायेगें उन्हे 17 अगस्त को माप-अप दिवस पर एल्बेन्डाजॉल की गोली खिलाई जायेगी। उन्होने बताया कि बच्चों में कृमि संक्रमण विभिन्न कारको के कारण हो सकता है जिनमें व्यक्तिगत स्वच्छता की कमी, कच्चा और दूषित भोजन का सेवन अधिक मिठाई एवं जंक फूड का सेवन शामिल है। इनके लक्षणों में पेट दर्द, दस्त, मतली या उल्टी, पेट में गैस या सूजन, थकान, बिना कारण वजन घटना, खून की कमी आदि शामिल है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० प्रेमनाथ ने कृमि संक्रमण से होने वाली बिमारियों एवं उनके रोकथाम के विषय में बताया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० आर०जी० यादव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रिपुन्जय श्रीवास्तव, जिला समन्वयक (एन०डी०डी०) मनोज कुमार, सौरभ सिंह विद्यालय प्रबंधक सी0के0 मिश्रा, प्रधानाध्यापिका  ज्योत्सना सिंह सहित विद्यालय के समस्त फैकल्टी मेम्बर्स एवं बच्चें उपस्थित रहें ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here