अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष अनुपम गुप्ता ने बताया कि लघु उद्योग भारती द्वारा 18 अप्रैल को नेशनल पैकेजिंग एंड इन्नोवेटिव टेक्निक को लेकर एक राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित किया जाएगा जिसमें संख्या का निर्धारण किया गया है और मात्र 100 उद्यमियो को ही इस में आमंत्रित किया गया है।
लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष अनुपम गुप्ता का कहना था कि अपने आप में यह सहारनपुर का पहला ऐसा सेमिनार होगा जो राष्ट्रीय स्तर का होगा उन्होंने यह भी कहा कि सहारनपुर के उत्पाद को आगे बढ़ाया जाए तथा उनके उत्पादों की गुणवत्ता के साथ अच्छी पैकेजिंग भी हो यह भी इस सेमिनार में बताया जाएगा इस सेमिनार से सहारनपुर में वुड कार्विंग उद्योग चलाने वाले एक्सपोर्टर्स को भी काफी मदद मिलेगी लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष अनुपम गुप्ता ने यह भी कहा कि कार्यक्रम में उद्योग विभाग की संयुक्त आयुक्त अंजू रानी, उद्योग उपायुक्त सिद्धार्थ यादव, यूपीएस के अध्यक्ष राजेंद्र भाटी,भारत सरकार से पीआर कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जबकि गर्ग डुप्लेक्स मुजफ्फरनगर राजेश जैन मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे उन्होंने सहानपुर जनपद के उद्योग से जुड़े उद्यमियों को अपील की है कि निर्धारित संख्या में उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है। पत्रकार वार्ता के दौरान लघु उद्योग भारती के संरक्षक देवेंद्र बंसल, पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र के प्रभारी मुकेश शर्मा, राजीव आनंद, आशीष शर्मा, मयंक अग्रवाल, सचिन जैन, राज कमल अग्रवाल, विपुल जैन, मनु बंसल, मीडिया प्रभारी आलोक तनेजा मौजूद रहे।