नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार राजेश पड़गोत्रा ने विजयपुर में भरा नामांकन

0
92

सांबा जिला के विजयपुर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार राजेश पड़गोत्रा ने हजारों समर्थकों के साथ रेलवे रोड से एक रैली निकाली और बीडीओ ब्लॉक ग्राउंड एआरओ कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र भरा और शपथ ली उनके साथ नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता इसरार खान और कांग्रेस के नेता भी माजूद रहे । राजेश पड़गोत्रा ने कहा आज कांग्रेस और नैका के गठबन्धन होने से उन फिरका प्रस्त पार्टी को जबाव है जो पार्टियां भाईचारे और में दरार डालने का काम करती है । उन्होंने कहा अगर जनता मुझे मतदान करती है तो नैशनल कॉन्फ्रेंस कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विजयपुर और जम्मू कश्मीर में विकास करेगे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here