नेशन बिल्डर्स अकैडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

0
118

अवधनामा संवाददाता

सबसे छोटे सबसे आगे: खुशी पर्व व साक्षी को स्वर्ण पदक
भ्रष्टाचार संस्कार शिक्षा के अभाव का नतीजा: कर्नल राकेश शर्मा

सहारनपुर। मोक्षायतन इंटरनेशनल योग आश्रम द्वारा संचालित नेशन बिल्डर्स अकैडमी का आयोजित समारोह में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस दौरान विभिन्न कक्षाओं में सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राआंे को पुरस्कृत कर उनका उत्साहर्वधन किया।
आज बेरी बाग स्थित विद्यालय परिसर आयोजित वार्षिक परीक्षा परिणाम समारोह में योग गुरु पदमश्री भारत भूषणने कहा कि हमारी समझदारी इस बात में नहीं है कि स्कूलों में मनमाफिक सुविधाओं और आराम की तलाश करें बल्कि इसमें है कि हम ये समझने की कोशिश करें कि गुरुजन और माता-पिता हमसे क्या चाहते हैं क्योंकि उनके सख्ती में भी हमारा हित ही छिपा होता है। कर्नल राकेश शर्मा ने बताया कि लोग कहते हैं कि विद्यार्थी जीवन में की गई मेहनत जीवन भर का आराम है लेकिन मेरा अनुभव है कि भविष्य में आराम पाने की लालसा में मेहनत न करें बल्कि मेहनत और चरित्र ही वह कुंजी हैं जिससे हम खुद को और देश को मजबूत बना सकते हैं, उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार संस्कार के अभाव का ही नतीजा है। उन्होंने नेशन बिल्डर्स अकैडमी के बच्चों के सौभाग्य को सराहा जिन्हें यहां शैशव से ही किताबी पढ़ाई के साथ योग व संस्कार की शिक्षा मिल रही है। कर्नल शर्मा ने कहा कि देश भक्त होने के लिए फौजी वर्दी पहनना जरूरी नहीं, हम सफाई और बिजली की बचत कर के भी देशभक्त हो सकते हैं।
अकैडमी की प्रिंसिपल श्रीमती ईस्ट शर्मा ने सरस्वती पूजन के बाद वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा के दौरान बताया कि पिछले 33 सालों में नेशन बिल्डर्स एकेडमी से उत्तीर्ण हुए छात्रों ने सेना, प्रबंधन और इंजीनियरिंग के अलावा योग व खेलों में भी उल्लेखनीय सफलताएं पाई है। यहां के छात्र कुशाग्र भारद्वाज ने तो अपनी विलक्षण प्रतिभा और मेहनत के बल पर हेचडी ग्रुप की रूपये 50000 की छात्रवृत्ति हासिल करके संस्था का नाम रोशन किया जो आज अपनी कुशाग्र का से अनेक युवाओं का मार्गदर्शक है तो सभागार तालियों और हर्ष ध्वनि से गूंज उठा। सभा अध्यक्ष व मुख्य अतिथि ने नर्सरी की खुशी 97.29 प्रतिशत कक्षा एक के पर्व मल्होत्रा 92.40 प्रतिशत व कक्षा 7 की साक्षी 97.44 प्रतिशत को क्रमशः सब जूनियर जूनियर व सीनियर वर्ग में टॉपर होने के लिए पुरस्कृत किया और स्वर्ण पदक पहनाकर शील्ड प्रदान की। परीक्षा परिणाम में 97.29 प्रतिशत अंक लेकर नर्सरी के छोटे बच्चे बाजी मारने में आगे रहे। विभिन्न कक्षाओं में क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर पुरस्कृत होने वाले बच्चे इस प्रकार रहे।
आठवीं में इफरा, दिव्या व खुशी, सातवीं में साक्षी, अभिषेक व अवनी, छठी कक्षा में एंजेल, दीपशिखा, व रितेश, पांचवी में प्रीतिका, सांची व प्रिंसी, चतुर्थ में समृद्धि, वंशिका व भूमि, तीसरी में आरुषि, सान्या व अनुष्का दूसरी में दिव्या वर्मा, श्रेया व माधव बजाज, प्रथम में पर्व मल्होत्रा, माही व कन्हैया वर्मा, यूकेजी में शिवम, कविता व विदिशा, एलकेजी में सार्थक, मान्या व हनी, नर्सरी में खुशी, पाविका व संध्या।योग आधारित शिक्षण पद्धति पर चलने वाली नेशन बिल्डर्स अकैडमी के परीक्षा परिणाम व पुरस्कार वितरण समारोह का समापन अकैडमी के बच्चों ने योगी बनेंगे उपयोगी बनेंगे और योगी बनेंगे सहयोगी बनेंगे स्लोगन के साथ किया और योग गुरु पद्मश्री स्वामी भारत भूषण कर्नल राकेश शर्मा वह प्रिंसिपल इष्ट शर्मा के साथ अध्यापकों व अभिभावकों ने भी बच्चों पर आशीर्वाद स्वरुप पोस्ट व अक्षत वर्षा की। संस्कारों के आधार पर चलने वाली नेशन बिल्डर्स अकैडमी में नए सत्र की शुरुआत भी 8 अप्रैल से यज्ञ के साथ विद्यारंभ संस्कार के द्वारा किए जाने की घोषणा की गई।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here