नासिर अली हसन व ज़ैद हुये हाफिज़े कुरआन

0
356

हज़रत सैय्यद मुहम्मद मज़हर मियां व शहर के लोगों ने तीनों बच्चों को दुआओं से नवाज़ा और गुलपोशी कर मुबारकबाद दी

इटावा। मदरसा वारसिया तालीम अल-कुरआन कटरा शहाब खां के तीन बच्चों ने कुरआन पाक मुकम्मल किया।रविवार को जलसा-ए-दस्तार हिफ़्ज़ कुरआन व मदरसा वारसिया के बच्चों का तकरीरी इनामी मुसाबिका में हज़रत सैय्यद मुहम्मद मज़हर मियां किबला चिश्ती आस्ताना आलिया फफूंद शरीफ ने आकर बच्चों को दुआओं व ईनाम से नवाज़ा।
मस्जिद पंजाबियान के पेश इमाम मौलाना ज़ाहिद रज़ा,डॉ शुएब अहमद नईमी,कारी सरफ़राज़ आलम निज़ामी,मौलाना उबैदुर्रहमान खां,हाफिज़ मुहम्मद अहमद,मस्जिद के मुतावल्ली साजिद वारसी,हाजी मुईन उद्दीन मंसूरी,रौनक इटावी,चाँद मंसूरी आदि काफी संख्या में कार्यक्रम में आकर शहर के लोगों ने बच्चों की गुलपोशी कर मुबारकबाद दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here