रिश्तेदारी मे आये नसीर व उनकी पत्नी की सड़क दुर्घटना मे हुई मौत

0
66

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी-(Mohammadi-Kheri)  कस्बा बरबर के मोहल्ला देवीस्थान निवासी नसीर मलिक (55) अपनी पत्नी (50) के साथ कल वृहस्पतिवार को मोहम्मदी में अपनी किसी रिश्तेदारी में आये थे। जो रात्रि लगभग आठ बजे मोहम्मदी से बरबर वापस जाने के लिये अपनी बुलेट मोटर साइकिल से निकले। जब नसीर की बाइक बरबर रोड स्थित ग्राम बड़खर पहुंची तो रोड़ पर मरे पड़े एक कुत्ते पर बाइक चढ़ जाने से बाइक पलट गयी। जिससे नसीर की पत्नी रोड पर गिरी और नसीर मोटर साइकिल सहित रोड के किनारे गिरे। नसीर तुरन्त उठकर अपनी पत्नी को उठाने के लिये आये। जब तक नसीर अपनी पत्नी को उठाकर किनारे पर ला पाते कि अचानक मोहम्मदी की ओर से अत्यन्त तेज गति से अनियंत्रित बुलेरो ने आकर दोनो को रौंद दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गयी। परन्तु उसकी नम्बर प्लेट वही गिर गयी जो बाद में पुलिस को मिल गयी जिससे नसीर की पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना को देखते ही गांव वाले घटना स्थल पर आ गये और नसीर की चलती सांसो को देखकर उसको तुरन्त मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया पर जो पहले से ही बीमार हो वो दूसरो का इलाज क्या करेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नसीर मलिक के घावो को अभी साफ ही किया जा रहा था कि उसने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना जब नसीर मलिक के परिवार जनो को मिली तो वो तुरन्त मोहम्मदी सीएचसी आये। पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पंचनामा उपरान्त पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है। घटना से मृतक के परिवार सहित मोहल्ले वासियो में भी शोक की लहर दौड गयी। मृतक अपने पीछे चार पुत्र व दो पुत्रियो को छोड़ गये है। जिसमें तीन पुत्रो व एक पुत्री की विवाह हो चुका है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here