बुन्देलखण्ड महिला विकास सेवा समिति ने किया भव्य आयोजन
ललितपुर। बुन्देलखण्ड महिला विकास सेवा समिति के तत्वाधान में दी ग्राण्ड सिद्धि (ललित पैलेस) में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। आयोजन में समिति द्वारा सिद्धि सागर एकेडमी की डायरेक्टर रीता जैन, लखनऊ वर्तमान में कनाडा निवासी इंजी.पूजा जैन, जिला पंचायत राठ की पूर्व अध्यक्ष मनोरमा बरूआ, मणिबेन पटेल संस्था ललितपुर की जिलाध्यक्ष रागिनी निरंजन, ग्राम प्रधान पिपरिया उमरिया सन्तोषी राजे, समाज सेविका बब्बू राजा परमार, चित्रकार झांसी अनुजा सक्सेना, सहायक अध्यापिका श्रद्धा भारती, पूर्व ग्राम प्रधान जमुनिया रूचिका बुन्देला, समाज सेविका झांसी पिस्ता देवी, कानपुर देहात से कु.शिवानी संखवार को नारी शक्ति सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर सम्मान के उपरान्त सिद्धिसागर एकेडमी की डायरेक्टर रीता जैन, लखनऊ वर्तमान कनाडा निवासी इंजी.पूजा जैन व पूर्व प्रधान जमुनिया रूचिका बुन्देला के संबोधन से महिलाओं को नयी प्रेरणा मिली। कहा कि महिलायें अपनी मेहनत और लगन के आधार पर मुकाम हांसिल करती हैं और समाज व परिवार का नाम रौशन करती हैं।
इस दौरान कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर इंजी. लखनऊ व वर्तमान में कनाडा निवासी इंजी.पूजा जैन जो कि अपने पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आयीं थी, जिन्हें अपने मामा अज्जू बाबा से जानकारी मिली कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बुन्देलखण्ड महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी मिलते ही वह कार्यक्रम में शामिल हुयीं और महिलाओं के बीच अपनी जीवन यात्रा के अनुभवों को साझा किया। वहीं उन्होंने महिलाओं को शिक्षा तथा संस्कार देकर समाज को देश दुनिया को बदलने के लिए प्रेरित किया। जिससे महिलाओं का सुन्दर परिवार देश दुनिया में नया मुकाम हांसिल कर देश का गौरव बनें। पूर्व ग्राम प्रधान रूचिका बुन्देला ने कहा कि हम सभी महिलायें संकल्प लें कि समस्त परिवार देश के लिए कार्य कर रही महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करेंगी।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष गुलाबबाई सेन, उपाध्यक्ष रामदेवी सेन, सचिव गीता सेन, ऑडीटर डॉली सेन, कोषाध्यक्ष सुमन सेन, सदस्य प्रियंका सेन, प्राची सेन, सुशीला राजपूत, मिथलेश राजपूत, रेखा सेन, अंजू विश्वकर्मा, रानी विश्वकर्मा, चन्दा सेन, उमा श्रीवास्तव, रंजना तिवारी, मीना यादव, मीना तिवारी, रानी सेन, शिप्रा जैन, नीलिमा जैन, कल्पना जैन, क्रान्ति लोधी, कल्पना सविता, गुडडी देवी सेन, अर्चना यादव, रेखा चढ़ार, ममता कुशवाहा, राजेश्वरी जायसवाल, गुड्डी राठौर, जयकुंवर लोधी, सुनीता पंथ, रूचि गुप्ता, ऊषादेवी सेन, पूजा कुशवाहा, रजनी वर्मा, किरन श्रीवास, अंजू सेन, साधना राजपूत, कुंवरबाई रजक, ज्योति कपूर, अंगूरी कुशवाहा, मीरा साहू, मालतीदेवी सेन, मीरा राठौर, सुमन सेन, कल्पना सेन, उमा यादव, पूजा कुशवाहा, कमला साहू, सीमा जैन, उमा राजपूत आदि मौजूद रहीं। संचालन पूजा चौरसिया ने व आभार सचिव गीता सेन ने व्यक्त किया।
Also read