साइकिल से यात्रा पर निकलते नरेंद्र यादव

0
139

अवधनामा संवाददाता

नरेंद्र यादव साइकिल यात्रा के माध्यम से पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे

अयोध्या । समाजवादी पार्टी के युवा नेता नरेंद्र यादव निवासी डोभियारा मिल्कीपुर ने आज समाजवादी पार्टी कार्यालय गुलाब बाड़ी से साइकिल यात्रा की शुरुआत की । साइकिल यात्रा को रवाना करते हुए पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा कि नौजवान नेता नरेंद्र यादव साइकिल यात्रा के माध्यम से पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे ।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में किए गए कार्य मील का पत्थर साबित हुए हैं सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना प्राथमिकता होनी चाहिए ।पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि जब भी नौजवान सड़क पर उतरता है तो परिवर्तन होकर रहता है। श्री पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार से आम जनमानस त्रस्त है महंगाई भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ।सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि नरेंद्र यादव ने जो साइकिल यात्रा निकाली है इससे पूरे प्रदेश में सपा के पक्ष में माहौल बनेगा ।निवर्तमान महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि नौजवान की साइकिल यात्रा से पूरे प्रदेश में सपा सरकार के पक्ष में माहौल बनेगा इस अवसर पर मुख्य रूप से महासचिव हामिद जाफर मीसम चौधरी बलराम यादव मो हलीम पप्पू संजय यादव ननकन यादव जेपी यादव पंकज पांडे अंसार अहमद बब्बन डॉ अनुराग यादव रोहित यादव भललू रत्नाकर दुबे सुरेश कुमार बबलू अजीत कुमार राम उजागर उमेश यादव सुनील कुमार अंगद यादव जगन्नाथ यादव राकेश यादव साईं यादव आदि लोग मौजूद रहे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here