अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र,/ब्यूरो । शासन के निर्देशानुसार नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के अभियान के तहत श्री राजेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी, सदर, सोनभद्र के नेतृत्व में मंगलवार को एक टीम द्वारा नगर भ्रमण किया गया एवं नगर के अस्थाई, स्थाई, अवैध अतिक्रमण कतार्ओं को अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में चेतावनी दी गयी एवं यह भी बताया गया कि यदि किसी अतिक्रमणकर्ता द्वारा अपना अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो इसे बल पूवर्क नगर पालिका द्वारा हटवा दिया जायेगा एवं इसका समस्त हर्जाना सम्बन्धित अतिक्रमणकारियों से वसूल किया जायेगा।
इस अवसर पर श्री विजय कुमार यादव, अधिाासी अधिकारी, नगर पालिका परिाद सोनभद्र द्वारा बताया गया कि नगर में प्रतिदिन व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार के माध्यम से अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त अधिाासी अधिकारी द्वारा नगर के पटरी व्यवसायियों को अपनी-अपनी दुकान वेन्डिंग जोन के रूप में चिन्हित स्थान बाल उद्यान के पचिम व उत्तरी तरफ लगाने हेतु कहा गया।
इस अभियान के अन्तगर्त चैकी प्रभारी एवं श्री मनीा कुमार सोनकर अवर अभियन्ता, श्री नीरज कुमार, डिस्ट्रीक प्रोग्राम मैजेजर, श्री संत कुमार सोनी, राजस्व लिपिक, श्री विमलेा लाल, जलकल पयर्वेक्षक, श्री अजीत सिंह, श्री रामबिलास गुप्ता, प्रकाा प्रभारी, श्री सुजीत कुमार, सफाई नायक, श्री आकाा रावत, सफाई नायक श्री तौसीफ अहमद, श्री विजय कुमार, श्री राजीव गुप्ता, श्री नीरज कयप, श्री रंजीत प्रताप सिंह इत्यादि पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।
Also read