नपा कर्मियों ने मण्डलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

0
129

 

अवधनामा संवाददाता

हमलावरों की गिरफ्तारी की पुरजोर उठायी मांग

ललितपुर। नगर पालिका परिषद के समस्त सफाई कर्मचारियों एवं लिपिकों एवं नगर पालिका के समस्त स्टाफ द्वारा एक ज्ञापन मंडल आयुक्त झांसी को सौंपा गया। ज्ञापन में उन्होंने अवगत कराया कि 16 जुलाई 2022 को अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देश जारी किये गये थे। अतिक्रमण हटाने के दौरान गंगाराम शर्मा, अनिल शर्मा, राहुल शर्मा, पुत्र गंगाराम शर्मा एवं मनीष शर्मा पुत्र राहुल शर्मा व ऊषा पत्नी गंगाराम शर्मा, रीना पत्नी राहुल शर्मा, योगेश शर्मा पुत्र आशाराम शर्मा व रोहित (किरायेदार) सहित अज्ञात 8-10 व्यक्ति निवासीगण लेडियापुरा द्वितीय वार्ड नं0-12 के द्वारा शासकीय कार्य में वाधा उत्पन्न करते हुए पालिका के अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ मारपीट, अभद्रता व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौच करते हुए उनके क्षेत्र में दिखने पर जाने से मारने की धमकी दी गयी थी जिसके दृष्टिगत अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। मण्डलायुक्त को दिये ज्ञापन में बताया कि दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नही की गयी। साथ ही उक्त आरोपी नगर में खुलेआम घूम रहे है, उक्त घटना घटित हुए लगभग 6 दिन बीत चुके है, जिस कारण पालिका के अधिकारी/कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है। पालिका कर्मचारियों ने मण्डलायुक्त से उक्त आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किये जाने की मांग की गई। इस दौरान नगर पालिका परिषद के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here