उरई ( जालौन)।नदीगांव ब्लॉक के ग्राम जरा में पराग दुग्ध संघ झांसी मंडल झांसी द्वारा ‘नंदबाबा पुरस्कार’ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
उप्र गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता के मुख्य आतिथ्य, एसडीएम ज्योति सिंह के विशिष्ट आतिथ्य एवं दुग्ध संघ के मंडल अध्यक्ष प्रदीप सरावगी की अध्यक्षता में संयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कान्हा के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं गोपूजन कर किया गया। गोसेवा आयोग के अध्यक्ष ने तीन दूधियों रामअवतार न्यामतपुर समिति महेवा, नवाब सिंह धमना समिति कदौरा और सरोज देवी बाबली समिति नदीगांव को 5100-5100 रुपए की सम्मान राशि के साथ ही नंदबाबा की गोचारण करते हुए पीतल की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा कि स्वस्थ्य जीवन के लिए हर घर में एक गाय होनी चाहिए। गाय का दूध बहुत लाभकारी होता है। उन्होने गोमूत्र एवं गाय के गोबर के बारे में भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां लोगों को दीं। एसडीएम ज्योति सिंह ने कहा, लोगों को अपनी पुरानी परंपराओं की ओर लौटना होगा और गोपालन को कृषि के साथ जोड़कर आर्थिक रूप से मजबूत बनना होगा। संचालन शिक्षक संजय सिंघाल ने किया। इस मौके पर डायरेक्टर जमींपाल सिंह गुर्जर, रजनी, सीवीओ मनोज अवस्थी, बीडीओ नदीगांव मानूलाल यादव, दुग्ध संघ के जनरल मैनेजर बीके वर्मा, लल्लन सिंह, सुधीर सोनी, गौरव सोनी आदि मौजूद रहे।