ईदगाह में फूलों की वर्षा से गदगद हुए नमाजी

0
124

 

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज । ईदुल फित्र के शुभ अवसर पर द्वारिका चौराहा (निकट ईदगाह पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयोजिका एडवोकेट रजिया सुल्तान, सचिव, भारतीय जनहित कल्याण समिति के तत्वावधान में सर्वधर्म ईद मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। गंगा जमुनी तहजीब व कौमी एकता की मिसाल रजिया सुल्तान के संयोजन में ईदगाह के नमाजियों व उपस्थित सर्वसमाज के नगर वासियों, पुलिस / प्रशासनिक अधिकारियों आदि को सप्रेम गुलाब फूल सिंवई भेंटकर ईद की मुबारकबाद दी गयी। ईद की नमाज पढ़ने आये नमाजियों पर गुलाब पुष्प की वर्षा से नमाजी गदगद हो गये। दूर दराज से आये हुए नमाजियों ने मिनरल पानी पीकर दुआएं दी। ईदगाह के पेश इमाम प्रो० वजाहत हुसैन साहब को संस्था सचिव रजिया सुल्तान ने नमाज के बाद पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। आयोजिका रजिया सुल्तान के तत्वावधान में एक कुन्टल चाशनी सिंवई व 5000 हजार पानी बोतल व 2000 गुलाब फूल व ईदगाह के नमाजियों को सप्रेम भेंट किया गया । हर्ष उल्लास से ईदगाह में सर्वधर्म ईद मिलन समारोह सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में संस्था सचिव एडवोकेट रजिया सुल्तान, मनमोहन सिंह तनहा, अन्नु गुप्ता, बबलू जाफरी, इन्जीनियर सरोश संजय गौर, आई०जी० राकेश कुमार सिंह, एस०एस०पी० अजय कुमार पाण्डेय, सी०ओ० सत्येन्द्र कुमार तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट गौरव श्रीवास्तव, ए०डी०एम० सिटी कमलेश पटेल, श्याम सुन्दर सिंह पटेल, विमला वर्मा, नन्दिता श्रीवास्तव, संजय हेला, भोला, निजाम, सादिक हुसैन, रज्जू भैया, मो० कमरउद्दीन खां, सतपाल मिन्जा कमर, पतविन्दर सिंह अक्षांश, इन्जीनियर अम्बिका आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here