नमाज ए अलविदा ने रमजानुल मुबारक माह को किया रुखसती का इशारा, रही कड़ी सुरक्षा

0
75

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। रमजानुल मुबारक माह को रुखसती का इशारा करती आखिरी शुक्रवार को अलविदा की नमाज शहर ही नही पूरे जिले में बड़ी ही शांतिपूर्ण ढंग से अता की गई। शासन के निर्देश के चलते इस बार अपील के बाद नमाज मस्जिदों के भीतर ही हुई। कहीं कोई अप्रिय स्थिति न उपजे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। नमाज ए अलविदा अता होते ही खुशियों के त्योहार ईद की तैयारियां तेज हो गईं। भीषण गर्मी के बावजूद बाजार में खरीददारी के लिए भारी भीड़ उमड़ी।
बताते चलें कि शासन की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी अपील की कि नमाज चाहे अलविदा की हो या ईद की, सड़क या खुले के बजाय मस्जिद या फिर घरों में अता की जाए। इस अपील का बखूबी पालन करते हुए मुस्लिम समुदाय ने आज अलविदा की नमाज मस्जिदों में अता की गई। बता दें कि अलविदा की नमाज पाक रमजान उल मुबारक माह के आखिरी शुक्रवार को होती है। एक तरीके से यह नमाज रमजान माह को रुखसत करती है। कड़े इम्तेहान से गुजर कर रोजेदार रोजा रख कर अल्लाह की इबादत में मशरूफ रहते हैं। अलविदा की नमाज इशारा करती है कि अब ईद की तैयारी का माकूल वक़्त आ गया है। आज नमाज अता होने के बाद शहर व जिले की बाजारो में भीड़ उमड़ पड़ी। शिद्दत की गर्मी की परवाह न करते हुए रोजेदारों ने खूब खरीदारी की। महिलाओं, युवतियों के अलावा बच्चों ने अपनी पसंद की चीजों को खरीदा, इसी के साथ सिवई, खोया आदि खान पान की खरीदारी तेज रही। ईद करीब है, इसको लेकर मुस्लिम समुदाय में खासा उत्साह छाया हुआ है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here