गांव में 70 फीसदी इलाके में नहीं बिछी हर घर जल योजना की पाइप लाइन
महोबा । हर घर जल योजना में महोबा जनपद ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है और इसी तमगे को पाकर जेजेएम के ठेकेदार शासन से सप्लाई का पैसा वसूल कर रहे हैं लेकिन धरातल पर हालात उल्टे हैं यहां पर 70 प्रतिशत ग्रामीण आज भी हर घर जल योजना के लाभ से वंचित हैं।
चरखारी विकास खण्ड के ग्राम रिवई में जेजेएम के तहत कार्यदायी संस्था द्वारा चरखारी मुस्करा रोड पर सड़क के किनारे किनारे करीब 100 मीटर के क्षेत्र में ही पाइप लाइन डाली गयी है। ग्रामीणें ने बताया कि रिवई में आज भी जल संस्थान की सप्लाइ मिल रही है। हर घर जल योजना का रिवई गांव में कोई लाभ नही मिल पा रहा है।
गांव के पूर्व प्रधान, वर्तमान प्रधान, के क्षेत्र, बाजार मुहाल, बांझखोर, दाऊपुरा, नरसिंहपुरा, कुम्हारपुरा आदि में आज भी जेजेएम की पाइप लाईन नहीं डाली गयी है जहां गांव की 70 प्रतिशत आबादी पानी की सप्लाई से वंचित है। ग्रामीणों ने बताया कि रिवई मे सड़क के किनारे वाले हिस्सों में ही जेजेए ने पाइल लाईन डाली है।
ग्रामीणों का कहना है कि पूरे गांव में पाइप लाइन डालवाने की मांग को लेकर स्थानीय प्रशासन से कई बार मांग की गयी और जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके नतीजे में पुलिस ने ग्रामीणों के ऊपर रोडजाम करने का मुकदमा दर्ज कर दिया था। इतना सब होने के बाद भी आज भी ग्रामीण को पानी नहीं मिल पा रहा है।