Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeNationalNalanda news: हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Nalanda news: हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

हथियार लहराने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो 10 जुलाई की शाम का बताया जा रहा है जो शनिवार को सामने आया। इस वीडियो में युवक सड़क पर खुलेआम हथियार लहराते और गाली-गलौज करते देखा जा सकता है। वीडियो में वह एक घर के दरवाजे को जोर-जोर से पीटते भी देखा गया।

बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत खंदक पर मोहल्ले में एक युवक द्वारा दोनों हाथों में हथियार लहराने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो 10 जुलाई की शाम का बताया जा रहा है, जो शनिवार को सामने आया। इस वीडियो में युवक सड़क पर खुलेआम हथियार लहराते और गाली-गलौज करते देखा जा सकता है।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा युवक कारू पासवान है, जो एक भीड़भाड़ वाली गली में दोनों हाथों में हथियार लेकर घूमता नजर आ रहा है। वीडियो में वह एक घर के दरवाजे को जोर-जोर से पीटते भी देखा गया।

इधर, खंदक पर निवासी राजकपूर की पत्नी मधुमंती कुमारी ने बिहार थाना में आवेदन देकर कारू पासवान सहित अन्य पर हमला करने, अभद्र व्यवहार करने और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि घटना उस समय हुई जब वह अपनी दुकान खोल रही थीं।

महिला ने यह भी बताया कि अप्रैल महीने में भी इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी।

बिहार थाना प्रभारी सम्राट दीपक ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है और जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के बीच पूर्व से भूमि विवाद चला आ रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular