नायब तहसीलदार हाटा की गाड़ी पलटी, अर्दली समेत दो रेफर

0
57

अवधनामा संवाददाता

हाटा, कुशीनगर। रविवार की सुबह छठ घाट का निरीक्षण करने जा रहे नायब तहसीलदार हाटा की बोलोरो फोरलेन पर ढ़ाढ़ा स्थित संत पुष्पा इंटर कॉलेज के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई। गाड़ी में बैठे नायब तहसीलदार बाल-बाल बच गए जबकि साथ चल रहे अर्दली व होमगार्ड घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह अपनी बोलेरो गाड़ी यूपी 57 एडी 4257 से फोरलेन पर स्थित ढ़ाढ़ा में बने छठ घाट का निरीक्षण करने जा रहे थे। अभी वह संत पुष्पा इंटर कॉलेज के पास पहुंचे कि उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे उसमें सवार अर्दली रामदयाल उम्र 40 वर्ष व होमगार्ड हीरामन गौंड़ उम्र 38 वर्ष घायल हो गए। वही नायब तहसीलदार श्री सिंह बाल-बाल बच गए घायलों का हाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here