Saturday, May 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshSiddharth Nagarबढ़नी मदरसे पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया झंडारोहण

बढ़नी मदरसे पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया झंडारोहण

नगर पंचायत बढ़नी के अध्यक्ष  सुनील अग्रहरि  ने “मदरसा जामिया अहले सुन्नत इशा -अतुल इस्लाम में  गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने मदरसे में उपस्थित छात्र-छात्राओं को शुभाशीष दिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों ने राष्ट्रगीत के साथ मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मदरसा के प्रिंसिपल जनाब मौलाना दाऊद साहब ने इस मौके पर सभी का स्वागत करते हुए  मुबारकबाद दिया।
इस अवसर पर मास्टर करम हुसैन,  अब्दुल कयूम ,निज़ाम अहमद खान, मुजीबुल्लाह खान मो. अख्तर, मो. इब्राहिम इदरीश, ध्रुप चतुर्वेदी , अमित मौर्या , कफील अहमद,अहमद रजा, जमील बाबा, वसीम खां, अकबाल अहमद, सैय्यद एजाज अहमद, अज़मत अली जरगर व मदरसे का पूरा स्टॉफ मौजूद रहा।
भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के लोगों ने76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यालय प्रांगण में तिरंगा झंडा फहराया।साथ ही  पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल  के सुरक्षा बलों व  नेपाली प्रहरियों को मिठाईयां भेंट कर भारत नेपाल  सीमा पर भाईचारे की मजबूती का संदेश दिया। 50वीं वाहिनी के उप कमांडेंट  दिनेश कुमार, सहायक कमांडेंट उमेश जाधव, सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार, महेश कुमार और  समस्त जवान मिलकर गणतंत्र दिवस के अवसर पर नागरिक पुलिस रेलवे पुलिस कस्टम निजी और सरकारी विद्यालय में जाकर के लोगों को धाइयां दी। सिद्धार्थ नेत्रालय एवं फेंको सेंटर पर डॉक्टर नदीम अहमद ने तिरंगा फहराया।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी के प्रभारी डॉक्टर अविनाश चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तिरंगा फहराया। इस मौके पर समस्त कर्मचारी मौजूद थे।गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज विद्यालय पर विद्यालय के प्रबंधक कुनाल शाह ने विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। गांधी आदर्श विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एन सी सी से सबंधित  कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों
का मन मोह लिया। श्री बृजेश्वरी इंटर कॉलेज घरुआर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया  गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया‌। सेन्ट ज्यूड स्कॉलर   होम बढ़नी, आर्य कन्या विद्यालय बढ़नी, पी डब्ल्यू आई कार्यालय   रेलवे स्टेशन बढ़नी,  कार्य निरीक्षक कार्यालय बढ़नी, पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय बढ़नी, पुलिस चौकी बढ़नी समेत तमाम सरकारी कार्यालय पर एवं विकास खंड बढ़नी के गांव में पंचायत घरों में तथा प्राथमिक विद्यालयों एवं जूनियर हाई स्कूल विद्यालय के प्रांगण में भारतीय तिरंगे का ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें वीर रस से भक्ति रस और‌‌ देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं गीत गजल के साथ भाषण एवं वाद विवाद प्रस्तुत किया गया जिसका लोगों ने खूब आनंद उठाया पूरा बढ़नी कस्बा जय हिंद भारत माताकी जयके नारे से गूंजता रहा
खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर खंड विकास अधिकारी यशो वर्धन सिंह ने ध्वजारोहण किया मंडी समिति कार्यालय बढ़नी पर कार्यालय प्रभारी सुरेंद्र कुमार कनौजिया ने ध्वजारोहण कियागणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत सेवरा के प्राथमिक विद्यालय में झंडारोहण कार्यक्रम मे प्रधान विजय पाठक सम्मिलित हुए साथ ही जूनियर विद्यालय भरैली में झंडारोहण किया गांव के बब्बू पाठक केशव पाठक सुभद्र नाथ कन्या महाविद्यालय पर झंडा रोहण के अवसर पर  प्रबंधक श्री राजेंद्र प्रसाद पाठक जीत राम चौधरी चंद्रभान चौधरी चूल्ही चौधरी रामलाल दीपक और साथ में विद्यालय के अध्यापक उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular