अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर। कस्बा सुमेरपुर में इस साल नगर पंचायत राहगीरो और सार्वजनिक स्थानों में भीषण गर्मी में समय बिताने वाले लोगो को पेयजल उपलब्ध कराना भूल गई है, अप्रैल माह बीतने को है, भीषण गर्मी पड़ रही है आसमान से आग बरस रही है किंतु इतने बड़े कस्बे में कही भी एक भी प्याऊ की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है, लोग पानी के पाउच खरीद कर पीने पर विवश हैं।
गौर तलब है कि प्रति वर्ष गर्मी आते ही कस्बे के सार्वजनिक स्थानों बस स्टॉप रेलवे स्टेशन, बैंक, अस्पताल आदि स्थानों के बाहर प्याऊ लगवा दिए जाते थे ताकि लोग पानी पीकर गर्मी से राहत पा सकें किंतु इस बार कही प्याऊ नजर नही आ रहे हैं, चुनाव चल रहा है, लोगो ने नगर पंचायत से प्याऊ लगवाए जाने की मांग की है ताकि भीषण गर्मी में किसी को तकलीफ न मिल सके। लोगो का कहना है कि पानी पिलाना सबसे बड़े पुण्य का काम है, सामाजिक संस्थाएं भी कस्बे में प्याऊ लगवा देते थे किंतु इस बार उनका भी अता पता नहीं है, थाना के बाहर एक फ्रीजर हुआ करता था, उसके खराब होने के बाद अब तक किसी के द्वारा दूसरा नहीं रखवाया गया है, कस्बे के अंदर बाजार और सार्वजनिक स्थानों में लोग पानी की तलाश करते नजर आते हैं लेकिन उन्हें बिना पैसे के कही पानी नसीब नहीं होता है।