कोरोना के चलते नगर पंचायत अतरौलिया को कराया गया सैनिटाइज

0
80

Nagar panchayat Atraulia was sanitized due to Corona

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया / आजमगढ़ । (Atraulia / Azamgarh.) कॅरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए नगर पंचायत अतरौलिया को सैनिटाइज कराया गया। बता दें कि इन दिनों कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे लोगों के अंदर भय बना हुआ है । नगर पंचायत प्रशासन द्वारा  लगातार पूरे नगर पंचायत में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी संपूर्णानंद तिवारी स्वयं इस कार्य की देखरेख में लगे हैं, वही नगर पंचायत अतरौलिया में 29 कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है । जिसमें चार कंटेंटमेंट जोन बनाए गए हैं और कंटेंटमेंट जोन में सैनिटाइजेशन ब्लीचिंग का छिड़काव, साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वही पूरे नगर पंचायत में ब्लीचिंग तथा चूने का छिड़काव कराया गया तथा सैनिटाइज भी कराया गया।नगर पंचायत में मुख्य रूप से चार कंटेंटमेंट जोन बनाए गए हैं जिसमें[जोलहा टोला उत्तरी वार्ड नंबर 11,खानपुर फतेह  वार्ड नंबर 2, एकलव्य नगर वार्ड नंबर 3,विरुआपुर वार्ड नंबर 8 जीजीआईसी आवास को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। नगर पंचायत में डायरिया के प्रकोप से लोगों में काफी भय व्याप्त है जिसे देखते हुए अधिशासी अधिकारी संपूर्णानंद तिवारी नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में जाकर लोगों का हाल-चाल लिए तथा चूने व ब्लीचिंग का छिड़काव भी कराया । अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पूरे नगर पंचायत के लगभग सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन तथा चुने व ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया है । नगर पंचायत का पानी बिल्कुल साफ सुथरा लोगों के घरों तक पहुंच रहा है । नगर पंचायत के लोग सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए ही अपनी दुकानें खोलें। बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति अपनी दुकान नही खोले और न ही किसी व्यक्ति को बिना मास्क समान बेचे। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी  संपूर्णानंद  तिवारीअमरजीत, प्रमोद, छविराज, सूरज बन्दी सोनकर आदि लोग मौजूद थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here