अवधनामा संवाददाता
मौदहा। नाबार्ड द्वारा लगाए गए तीन दिवसीय नाबार्ड मेला / प्रदर्शनी के अंतिम दिन राज्य सभा सांसद बाबूराम निषाद ने मेले का समापन किया l और नाबार्ड द्वारा स्वंय सहायता समूहों के माध्यम से समूहों की दीदियों पिछड़ों और दलितों को रोजगार की धारा से जोड़कर देश का विकास करने की बात कही l
कस्बे के पाण्डेय गेस्ट हाउस मौदहा में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एंव युवा कौशल विकास मण्डल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नाबार्ड मेला / प्रदर्शनी में जनपद हमीरपुर एंव महोबा की स्वंय सहायता समूहों एंव एफपीओ की दीदियों के माध्यम से बनाए गए हस्त उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है l चित्रकूट के शुक्ला जी की टीम द्वारा सास्त्रीय संगीत के माध्यम से नशा मुक्ति के साथ समाज की रूढ़ियों पर तीखे व्यंग्य करते हुए जागरूकता का संदेश दिया गया जो लोगों का आकर्षण का केंद्र बने रहे l तीन दिवसीय नाबार्ड मेला / प्रदर्शनी के समापन अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद बाबूराम निषाद ने कहा की सरकार दलितों पिछड़ों और महिलाओ को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़कर उनके उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित स्वंय सहायता समूह एक अच्छा प्लेटफार्म है l हम नाबार्ड एंव इस कार्य में लगी बैंकों एंव ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने वाली संस्था युवा कौशल विकास मण्डल का बार बार धन्यवाद करते है जो इस कार्य में लोगों का बराबर सहयोग कर रही है l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चित्रकूट के प्रख्यात समाज सेवी गोपाल भाई ने अपने गीतों के माध्यम से सामाजिक बुराइयों पर प्रकाश डाला l नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री हरिओम सोनी ने नाबार्ड द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी दी l कार्यक्रम आयोजक संस्था युवा कौशल विकास मण्डल के निदेशक मनोज कुमार ने संस्था द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया l जिला बैंक लीड प्रबंधक श्री संगम लाल मिश्रा ने बैंक से संबंधित योजनाओ एंव उनमे आ रही समस्याओ के निदान की जानकारी दी l कार्यक्रम में अंबिका प्रसाद ,मुकेश पालीवाल ,शिवकुमार पाण्डेय (पूर्व ब्लॉक प्रमुख), शिवपूजन निषाद, ज्ञानसिंह, स्वंय सहायता समूह की दीदियों सहित क्षेत्र के लगभग पाँच सौ किसान उपस्थति रहे l