अवधानामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो। शुक्रवार SVEEP के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी ,जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देशन में अपेक्षित प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों में शामिल आदर्श प्राथमिक विद्यालय उरमौरा में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जनपद के sveep नोडल अनिल कुमार (प्रवक्ता , राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज )ने विद्यालय के बच्चों, शिक्षक ,शिक्षिकाओं ,उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं जनमानस को मतदान के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए अनिवार्य रूप में मतदान करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई
लोकसभा चुनाव में जनमानस को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से गतिमान रैली में सोनभद्र हमारी शान है ,1 जून को मतदान है ,, उम्र 18 पूरी है मतदान देना जरूरी है,, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,, जैसे नारों से उरमौरा गांव की गलियां गूंजायमान रही….।
कार्यक्रम में sveep नोडल शिक्षक आनंद त्रिपाठी द्वारा उपस्थित समस्त जनों को मतदान हेतु शपथ दिलाई गई
एवं जन जागरण का प्रयास किया गया ।इस कार्यक्रम मे विद्यालय प्रधानाध्यापिका इशरत जहां,सहायक अध्यापिका कोमल साहू, गजाला परवीन इत्यादि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।