Saturday, August 30, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhमोरा सैया सावन भादो में झूला झुलाए

मोरा सैया सावन भादो में झूला झुलाए

रिहरपुर का नन्हा कलाकार भी जीत लेता है दिल: इंदिरा देवी

पांच दिवसीय हरिहरपुर कजरी महोत्सव के दूसरे दिन कलाकारों की प्रस्तुतियों से झूम उठी महफिल

आजमगढ़। हरिहरपुर में आयोजित पांच दिवसीय हरिहरपुर कजरी महोत्सव आजमगढ़ के दूसरे दिन का भव्य शुभारंभ पूर्व नपा अध्यक्ष इंदिरा देवी जायसवाल द्वारा देर शाम दीप प्रज्जविलत कर किया गया। महोत्सव हरिहरपुर घराना संगीत संस्थान आजमगढ़ के निवेदन पर संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है। बुधवार को महोत्सव में पहुंची मुख्य अतिथि पूर्व नपा अध्यक्ष इंदिरा देवी जायसवाल का स्वागत कलाकार अजय मिश्र, कमलेश मिश्र, राजेश मिश्र, आदर्श मिश्र, राहुल मिश्र आदि ने किया। महोत्सव में कलाकारों की प्रस्तुतियों से दर्शक मंत्रमुग्ध नजर आये।

गणेश वंदना के बाद हरिहरपुर घराना के बाल कलाकार सागर मिश्रा, उमंग मिश्रा, नंदिनी मिश्रा ने कजरी गीत मोरा सैया सावन भादो में झूला झुलाए…. सुना कर सभी को निहाल कर दिया। वहीं कजरी गायन में बाल कलाकार सृष्टि मिश्रा, मोहित मिश्रा, सत्य मिश्रा, हर्ष मिश्रा, अन्ना मिश्रा, अजीत मिश्रा, अमन मिश्रा ने पारंपरिक कजरी गीत बादल गरजे बिजली चमके अकेले डर लगे….. की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। हरिहरपुर घराने के युवा कलाकार आशीष मिश्रा ने हरिहरपुर घराना बाटे कजरी सुनाई दा पिया ना से कजरी के प्रति लोगों में उत्साह का संचार किया। इसके बाद बनारस से आए सनी मिश्रा एवं भवानी मिश्रा, अशोक मिश्रा आदि ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।

जनपद के सौरभ श्रीवास्तव, पूर्वांचल लोकप्रिय गायिका सपना बनर्जी एवं मंगल द्विवेदी ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दिया। पारंपरिक वाद्य यंत्र सारंगी कजरी धुन बजाकर उदय मिश्र ने समा बना दिया। काशी से आई मेहमान कलाकार आराधना सिंह ने कजरी गायन रूम झूम रुम झूम ने गीत के साथ जोरदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि पूर्व नपा अध्यक्ष इंदिरा देवी जायसवाल ने कहाकि हरिहरपुर के कार्यक्रम में जो भी आता है वह अपना दिल हार कर जाता हैं, यहां का नन्हा कलाकार भी लोगों के जेहन में जो छाप छोड़ता है, उसे वह व्यक्ति पूरी उम्र याद रखता है। यहां के विश्वस्तरीय कलाकार बताते है कि आजमगढ़ सांस्कृति विरासतों का शहर है, उसे बनाये रखने के लिए हर प्रयास को मैं सलाम करती हूं।

उन्होंने आयोजन के लिए संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय का आभार जताया। हरिहरपुर घराना संगीत संस्थान आजमगढ़ ने कहाकि कलाकार सम्मान का भूखा होता है, जो प्यार हम लोगों को मिल रहा है उसे हम कभी भूल नहीं सकते। वहीं कलाकार आदर्श मिश्रा ने बताया कि तीसरे दिन का शुभारंभ विश्व हिन्दू रक्षा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम सुंदर चौहान मुख्य अतिथि होंगे। जिसमे हरिहरपुर घराने के साथ-साथ लखनऊ की रजनी वर्मा व उनकी टीम के साथ साथ अन्य कई कलाकारों द्वारा सुंदर कजरी नृत्य, गायन प्रस्तुत किया जायेगा। संचालन अभय तिवारी ने किया। अंत में आगंतुको के प्रति कमलेश मिश्र ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular